विश्वकर्मा समाज ने दी शिक्षक विश्वनाथ को श्रद्धांजलि

शिक्षक विश्वनाथ को श्रद्धांजलि
Advertisement

कर्मयोगी शिक्षक के जीवन पर बनी फिल्म- ‘पटरी पर पाठशाला’ शिक्षा जगत में अलख जगाने का करेगा काम

विश्वकर्मा समाज ने दी शिक्षक विश्वनाथ को श्रद्धांजलि
दिवंगत शिक्षक विश्वनाथ विश्वकर्मा
को विश्वकर्मा समाज की भावभीनी श्रद्धांजलि 
गया विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दिवंगत विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा को विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। समाज के वरिष्ठ नेता बृजनंदन विश्वकर्मा ने कहा कि उनका जीवन सादगी से भरा, शिक्षा की अलख जगाने के लिए समर्पित रहा, उनके असामायिक निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है। इस मौके पर लोगों ने कहा कर्मयोगी शिक्षक के जीवन पर बनी फिल्म- ‘पटरी पर पाठशाला’ शिक्षा जगत में अलख जगाने का काम करता रहेगा। जाहिर हो उनके प्रयास से कितने निरक्षर लोग साक्षर बन कर सुखमय जीवन जी रहे हैं तो कुछ लोग नौकरी पेशे में भी। विश्वनाथ विश्वकर्मा के जीवन और शिक्षा पर आधारित फिल्म लेखक- पत्रकार अशोक कुमार अंज द्वारा लिखित तथा दूरदर्शन पटना से निर्मित है।
विदित हो चलंत विद्यालय के जनक सह राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विश्वनाथ विश्वकर्मा की मौत सड़क हादसे में पिछले दिनों हो गई। विश्वनाथ विश्वकर्मा के स्मृति में डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘पटरी पर पाठशाला’ दूरदर्शन, पटना द्वारा दिखाया गया। फिल्म के जरीय दूरदर्शन, डीडी बिहार ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और इस संकट की घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार को दुख सहन की शक्ति दें।
विश्वकर्मा समाज ने दी शिक्षक विश्वनाथ को श्रद्धांजलि

विश्वकर्मा समाज ने दी शिक्षक विश्वनाथ को श्रद्धांजलि

गया के विश्वकर्मा समाज की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!