विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद

 राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड में विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के गायवाल पांडेय समाज को सदस्य नहीं बनना न्यायोचित नहीं – कांग्रेस
Advertisement

       अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, अशोक सिंह, दामोदर गोस्वामी, अमरजीत कुमार, दीपुलाल भैया, गजोलाल पाठक, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, सुनिल कुमार राम आदि ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा नव गठित राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड में विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद के गयपाल पांडेय समाज या विष्णुपद प्रबंधन कमिटी के किसी भी लोग को स्थान नहीं देने से मोक्ष नगरी के लोगो में मायूसी है।


      नेताओ ने कहा की राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड में गयापाल पांडेय समाज को सदस्य बनने से इस समाज कि गरिमा बढ़ती । गायपाल समाज इसके हकदार है, क्योंकि इनके पुस्त, दरपुस्ट से यह समाज विष्णुपद मंदिर में पूजापाठ, एवम् पिंडदान करने का काम करते आ रहे है।

     नेताओ ने कहा की एक तो इस बार पितृपक्ष मेला कोरोनावायरस महामारी संकट के चलते नहीं होने से पांडेय समाज पहले से मायूस थे, अब तो धार्मिक न्यास बोर्ड में भी इस समाज के कोई व्यक्ति को जगह नहीं मिलने से नीतीश सरकार से इस समाज की काफी नाराजगी है।

      नेताओ ने राज्य सरकार से अभी भी विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के सेवक गयापाल पांडेय समाज को राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड में स्थान देने की मांग कि है।

– AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!