गया : वित्तीय वर्ष – 2019-2020 में खरीफ विपणन में अधिप्राप्ति धान के शत प्रतिशत सी०एम०आर० की आपूर्ति की समीक्षा हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई।
बैठक में सर्वप्रथम सी०एम०आर० आपूर्ति की धीमी प्रगति पर ज़िलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया एवं जिला प्रबंधक तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया को समन्वय स्थापित कर ससमय सी०एम०आर० आपूर्ति के लिए व्यापक निदेश दिया। बैठक में उपस्थित सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को क्षेत्र में मिलर के समीप कैम्प का आयोजन करने का कहा साथ ही जिन प्रखंड के सी०एम०आर० अबतक 70% से कम है, उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन स्थगित करने का आदेश दिया। बताया गया कि सी०एम०आर० नहीं गिरने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में वरीय उप समाहर्त्ता (अधिप्राप्ति) एवं सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।
वेतन पर रोक
प्रखंडों के सहकारिता पदाधिकारी के वेतन पर रोक : डीएम
Advertisement