जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में कोविड-19 विषयों पर विमर्श करते हुए कंटेनमेंट जोन से संबंधित रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। कोविड-19 को देखते हुए आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के प्रत्येक कार्यों में सोशल डिस्टेंसिंग रखने तथा मास्क का उपयोग करने का निर्देश दिया।
वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी : डीएम |
बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच करने, मास्क का उपयोग करने,सैनिटाइजर का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने का निर्देश दिया गया साथ ही जो कोरोना संक्रमित व्यक्ति हैं मतदान करने हेतु उन्हें पीपीई कीट उपलब्ध कराने पर विचार किया गया।
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई कीट का आकलन कर लें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कल से कंप्यूटर ऑपरेटर की प्रस्तावित सामूहिक अवकाश को ध्यान में रखते हुए अवकाश पर जाने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर पर अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विदित हो कि कोविड-19 के कारण स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग जो कोविड-19 के कार्य में लगे हैं, के कर्मियों का अवकाश को रद्द किया गया है। ऐसी स्थिति में सामूहिक अवकाश में जाने वाले सभी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
कोविड-19 के बचाव एवं सुरक्षा
कोविड-19 के बचाव एवं सुरक्षा हेतु सरकार तथा जिला प्रशासन गया तत्पर है। जिला प्रशासन गया तथा जिला पदाधिकारी गया, अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा राशि जमा कर प्राप्त कुल राशि 1237722 की राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में आज जमा किया गया है।
आरटीजीएस के माध्यम से 1237722 रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा
कोविड-19 के बचाव एवं सुरक्षा हेतु सरकार तथा जिला प्रशासन गया तत्पर है। जिला प्रशासन गया तथा जिला पदाधिकारी गया, अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा राशि आज जमा कर प्राप्त कुल राशि 1237722 की राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में आज जमा किया गया है। पूर्व में भी लगभग 2600000 रुपए जिला प्रशासन गया की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया गया है।
जिला नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार दास द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, स्थापना उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी अभिलेखागार, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, प्रभारी गोपनीय शाखा रवि शंकर कुमार, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्तागण, अंचलाधिकारी मोहरा, अंचलाधिकारी डुमरिया, नजारत उप समाहर्ता एवं अन्य कार्यालय के कर्मियों द्वारा राशि जमा कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया गया।
जिला नजारत उप समाहर्त्ता द्वारा बताया गया कि आरटीजीएस के माध्यम से आज 1237722 रुपए की राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया गया है। जिला प्रशासन गया द्वारा पूर्व भी लगभग 2600000 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया गया है। अब तक लगभग 3800000 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया गया है।
ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि इस राशि का उपयोग संक्रमित व्यक्ति के सुरक्षा, बचाव एवं कोरोना की लड़ाई लड़ने वाले कोरोना योद्धा पर खर्च किये जायेंगे।
-@AnjNewsMedia-