वोट माँगने आए देश के पीएम चौकीदार की जनसभा में मतदाता मालिक को पुलिस ने पीटी

बिहार के गया तथा जमुई में चौकीदार पीएम मोदी की हुई चुनावी जनसभा*
Advertisement

*चौकीदार रूपी सुपरस्टार प्रचारक मोदी ने मतदाता मालिक के द्वार पर पहुँच कर कान्सिचूअन्सी- टू – कान्सिचूअन्सी जाकर एनडीए के गया के जदयू प्रत्याशी विजय कुमार तथा जमुई के लोजपा उम्मीदवार चिराग पासवान के पक्ष में वोट माँगे*
*पीएम मोदी ने एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी विजय तथा चिराग के पक्ष में वोट करने की निहोरा की*

*आगामी 11 अप्रैल को होना है प्रथम चरण का मतदान*

गया : बिहार प्रदेश के गया तथा जमुई, सुरक्षित, लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के सुपरस्टार प्रचारक चौकीदार पीएम नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने चुनावी तूफानी जनसभा के जरीय मतदाता मालिक से नए तेवर के साथ बटन दबा कर मज़बूत सरकार बनाने का आग्रह किया। प्रधान सेवक सह चौकीदार ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि महामिलावटी लोगों से सावधान रहें। चौकीदार हीं देश में शांति- भाईचारा, उन्नति बहाल करेगा। आप फिर एक मज़बूत सरकार के लिए वोट करें। सुपरस्टार प्रचारक चौकीदार प्रधानसेवक मोदी ने 11 अप्रैल 2019 को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के प्रतिशत में अधिकाधिक बढ़ोतरी करने के लिए मालिक रूपी मतदाता से निहोरा की। गया, जमुई, नवादा तथा औरंगाबाद में प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है। इसी के मद्देनज़र चौकीदार मोदी ने चुनावी जनसभा गया और जमुई, सुरक्षित, लोकसभा क्षेत्र में जाकर की। चौकीदार रूपी सुपरस्टार प्रचारक मोदी ने मतदाता मालिक के द्वार पर पहुँच कर कान्सिचूअन्सी- टू – कान्सिचूअन्सी जाकर एनडीए के गया के जदयू प्रत्याशी विजय कुमार तथा जमुई के लोजपा उम्मीदवार चिराग पासवान के पक्ष में वोट माँगे। जनसभा के दौरान सुपरस्टार प्रचारक सह चौकीदार मोदी ने महागठबंधन पर वार करते हुए कहा महामिलावटी से बचना होगा और भारी मतो से जीत देकर मज़बूत सरकार बनाएँ। जाहिर हो गया संसदीय क्षेत्र से एनडीए गठबंधन का उम्मीदवार हैं विजय कुमार। जो माँझी समाज से आते हैं। उनके पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने का निहोरा किया देश का चौकीदार मोदी ने। भारी बहुत से गया के प्रत्याशी विजय, तथा जमुई के प्रत्याशी चिराग को जीत प्रदान कर चौकीदार मोदी को मज़बूत करने का आग्रह मतदाताओं से की। देश के चौकीदार का युद्धस्तर पर जनसभा हुई। गया की चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, मंत्री प्रेम कुमार सहित भाजपा- जदयू के कार्यकर्ताओं के अलावे मतदाताओं ने शिरकत किया। वहीं चौकीदार पीएम मोदी की जनसभा में बैठने के लिए कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई, रोड़ेबाजी सहित जुते- चप्पल चले और कुर्सियाँ भी तोड़े गए। देश के चौकीदार के जनसभा की ऐसी झलकियाँ रही। मतदाता मालिक को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो मतदाता मालिक भड़क उठे। नाराज़गी के साथ मालिक रूपी मतदाताओं ने कहा यही चौकीदार की चौकीदारी रही, की मालिक रूपी मतदाताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज की। वोट माँगने आए देश के चौकीदार की जनसभा में मतदाता मालिक को पुलिस ने पीटी।

गया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते चौकीदार-पीएम नरेन्द्र मोदी

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!