*गया टावर चौक के पास अमर वीर जवानों को श्रद्धांजलि*
*वजीरगंज प्रखंड के केनारचट्टी तथा वजीरगंज शहर में श्रद्धांजलि*
गया : पुलवामा के शहीद वीर जवानों की याद में लोगों ने गया टावर चौक के पास कैंडिल सहित भारत माता के अमर वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
शहीदों ले लो मेरा सलाम के तहत आमजनों ने शहीद जवानों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। उक्त घटना पर गहरी संवेदना जताया गया। आतंकवाद के खिलाफ देशवासियों को एकजुट होकर दुश्मन को ज़बाव देने का समय।
वहीं वजीरगंज प्रखंड के केनारचट्टी तथा वजीरगंज शहर में भी स्कूली विद्यार्थियों तथा आमजनों द्वारा कैंडिल प्रज्ज्वलित कर अमर वीर बलिदानी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए घटना पर गहरा दुख प्रकट किया गया। श्रद्धांजलि में केनारपहाड़पुर ग्राम पंचायत के महिला मुखिया खंजना कुमारी भी शिरकत किये।
नीचे सम्बंधित वीडियो भी देखें –