गया : जल जीवन हरियाली अभियान में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने हेतु गया जिला को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जल जीवन हरियाली अभियान के सभी 11 अवयवों के क्रियान्वयन में निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने एवं योजनाओं को ससमय पूरा करने हेतु दिनांक 5 एवं 6 फरवरी, 2021 को ज्ञान भवन, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के अवसर पर गया जिला को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
गया जिला को इस उपलब्धि के लिए माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार श्री विजय कुमार चौधरी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह के नेतृत्व में गया जिला द्वारा जल जीवन हरियाली के सभी अवयवों यथा वृक्षारोपण, आहर, नहर, पइन, तालाब, चेक डैम का निर्माण, कुओं का निर्माण एवं जीर्णोद्धार, सौर ऊर्जा का विकास, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण, सोक पीट का निर्माण, इत्यादि में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। इन कार्यों में मुख्य रूप से वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, गया मनरेगा (ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण, गया, ग्रामीण विकास विभाग) शिक्षा विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, सोलर एनर्जी, कृषि विभाग, पीएचइडी विभाग इत्यादि विभाग द्वारा शानदार कार्य करते हुए यह उपलब्धि प्राप्त किया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा इस उपलब्धि के लिए उप विकास आयुक्त, गया श्री सुमन कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार सहित अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारियों, प्रखंड स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं जिलावासियों को बधाई एवं शुभकामना दिया है।
➖AnjNewsMedia