शानदार रंगारंग कार्यक्रम से गुलज़ार होगा महोत्सव

*तपोवन महोत्सव कल*

*शानदार रंगारंग कार्यक्रम से गुलज़ार होगा महोत्सव*
*पर्यटन मंत्री करेंगे महोत्सव का उद्घाटन*

गया : तपोवन के पावन भूमि पर कल 14 जनवरी मकर संक्रान्ति के मौके पर ‘तपोवन महोत्सव’ में कलाकारों की शानदार अदा की प्रस्तुति

होगी। उन कलाकारों में अनन्या मिश्रा, इंडियन आँड्ल, रूपम रम्या, नीतू कुमारी, नवगीत, सत्येन्द्र कुमार, संगीत, विजय कुमार सिंह, लोक गायक, मगध संगीत संस्थान, लोक नृत्य तथा एस कुमार म्यूज़िकल शो की शानदार प्रस्तुति होगी, लोग झूमेंगे, गायेंगे। तपोवन महोत्सव का खूब आनंद लेंगे लोग।
इस महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौके पर शिक्षा- विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों, सांसद सहित विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति होगी।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!