शिक्षा मंत्री श्री वर्मा का सफल अॉप्रेशन

*अब उनका स्वास्थ्य चंगा हो दुरूस्त व स्वस्थ होता जा रहा*
Advertisement

शिक्षा सह विधि मंत्री सह गया ज़िला प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा की सर्जरी सफल रही। मंत्री श्री वर्मा के स्पाइनल फ़्रैक्चर की सर्जरी हुई है। स्पाइनल सर्जन डा. गौतम आर. प्रसाद ने बताया कि अॉप्रेशन उपरांत मंत्री श्री वर्मा बिल्कुल स्वस्थ फीट हैं। वे अब धीरे- धीरे उठने- बैठने सहित चलने- फिरने लगे हैं। फिलवक्त पटना के पारस अस्पताल में उनका गहन चिकित्सा जारी है। इलाजरत शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा से भेंट कर उनके स्वास्थ्य हालात की पूरी जानकारी लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और उन्हें शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना किये। अब उनका स्वास्थ्य धीरे- धीरे चंगा हो दुरूस्त व स्वस्थ होता जा रहा है। उन्हें अति शीघ्र अस्पताल से छुट्टी मिलेगी और फिर वे

पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर सकेंगे। उन्हें शीघ्रता शीघ्र चंगा होने की कामना ईश्वर से करते हैं।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!