शेरघाटी में जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ट की बैठक

*शेरघाटी में जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ट की बैठक*

गया : प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय शेरघाटी में जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में चरेकी-भाया गया रोड में चलने वाली बिहार राज्य परिवहन विभाग के द्वारा बसों के परिचालन बंद होने से हो रही आमजनों की परिशानी से स्थानीय विधायक सह पूर्व पंचायती राज्य मंत्री विनोद प्रसाद यादव को अगवत कराया गया। बैठक की अध्यक्षता व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने की तथा मंच संचालन नगर अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ राजू ने की। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह पूर्व पंचायती राज्य मंत्री विनोद प्रसाद यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों से बिहार में चहुँमुखी विकास हुआ है। वहीं शिक्षा, बिजली ,पेयजल, सड़क या पर्यावरण पर कार्य किया जा रहा है। बिहार में एक क्षेत्र से दूसरे स्थान पर जाने के पुल- पुलिया के निर्माण हो या फिर छोटे व्यवसायियों से लेकर उधोग स्थापना की बात हो, सभी कार्यो में विकास तेजी से हो रहा है। विकास पुरुष मुख्यमंत्री द्वारा कई जन उपयोगी योजनाओ को लागू किया है। नगर अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ राजू ने कहा व्यवसायियों को आने वाले विधान सभा चुनाव में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में बनाये रखना है। प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा आगमी 29 दिसम्बर को राजगीर के कन्वेंशन हाल में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्य्क्ष कमल नेपाली व विधान परिषद सह व्यवसायिक प्रकोष्ट के संजोजक ललन सर्राफ द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारी है। शेरघाटी प्रखंड के नगर व पंचायत से कार्यकर्ताओ की सूची जिला अध्यक्ष को भेजा गया है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार, दिलीप यादव, रामलखन पासवान, रामस्वरूप स्वर्णकार, नीरज शर्मा, पिंकी देवी, पंकज अग्रवाल, विनोद शर्मा, टुन्नू सिंह, सम्फुल देवी, संतोष विश्वकर्मा आनन्द शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!