*बच्चे का भविष्य निखारने का प्रयास करें : श्रम मंत्री*
गया : ज़िले के मानपुर प्रखंड के खंजहापुर गाँव में प्रयास के तहत विषेश प्रशिक्षण प्रदान करने का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि श्रम संसाधन मंत्री, विजय कुमार सिन्हा ने उद्धाटन किया। सांसद हरि मांझी तथा मानपुर प्रमुख अनिता सिंह ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा बच्चे देश के भविष्य हैं, गरीबी के वजह से उनके परिवार गरीबी से तंगी के आलम में काम करने के लिए किसी सेठ या किसी दुकानों में काम करते हैं, जिससे उनके भविष्य पर प्रतिकुल असर पड़ता है।
वहीं मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा बच्चों को मुक्त कराने और उन्हें मुफ्त शिक्षा देकर उसे मुख्यधारा से जोड़ने की योजना बिहार सरकार तथा केन्द्र सरकार चला रही है। वासे पच्चीस बच्चे को विभिन्न जगहहों से श्रम मुक्त कराकर प्रयास के तहत आवासीय विषेश प्रशिक्षण देने का काम जारी है। जिससे उनके भविष्य बनेगें। आगे कहा जो माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य पर ख़ासा ध्यान दें, तथा बच्चे का भविष्य निखारने का प्रयास करें। बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शिरकत किये।