*संविधान शिल्पकार आंम्बेडकर साहेब की जयंती*
Advertisement
भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक तथा देशवासियों के प्रेरणापूँज महामना डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पावन जयंती पर उन्हें हार्दिक नमन- वंदन। भारत रत्न बाबा साहेब ने बराबरी की हक़ देते हुए समाज में व्याप्त भेदभाव एवं सामाजिक कुप्रथाओं को मिटाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जो ऐतिहासिक है हीं, चीरस्मरणीय भी। उनकी राह पर चल कर देश अनवरत तरक़्क़ी की ओर अग्रसर…
– लेखक- पत्रकार अशोक कुमार अंज
(फिल्मी पत्रकारबाबू)