*सड़क सुरक्षा सप्ताह*
गया : 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत युवा प्रयास संस्था तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में गुरुवार को जागरूकता सदस्यों ने हाथों में रोड सेफ्टी से सम्बंधित तरह-तरह के स्लोगन लेकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया
इस मौके पर शेरघाटी थाना गेट के समीप जागरूकता टीम के सदस्यों द्वारा बिना हेलमेटवाले बाइकर्स को गुलाब का फूल देकर उनसे बाइक चलाने के क्रम में हमेशा हेलमेट का प्रयोग करने तथा ट्रिपल लोडिंग बाइक नहीं चलाने तथा सुरक्षित वाहन चलाने का आग्रह किया गया. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने सबों से यातायात के नियमों को पालन करने और सुरक्षित वाहन चलाने की अपील की. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सह जदयू नेता इमरान अली, काँग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष क़मर खान, काँग्रेस युवा ज़िला महासचिव ज़ीशानुद्दीन आफरीदी, भाजपा नेता चिंटू सिंह, राजद अल्पसंख्यक ज़िला महासचिव वसीम अकरम, शम्भू सिंह, सुजीत गुप्ता, आदिल अख्तर, सोहराब खान, सनद अली, नवाब आरज़ू समेत काफी संख्या लोग मौजूद थे।