सड़क सुरक्षा

*सड़क सुरक्षा को लेकर सेमिनार*

गया : 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान(D.I.E.T) में सड़क दुर्घटना कारण एवं निवारण विषय पर सेमिनार हुआ। सेमिनार कि शुरूआत व्याख्याता श्री शकील अख्तर के स्वागत भाषण और फिर शिक्षक, छात्रा के स्वागत गान से हुआ। मंच का संचालन D.I.E.T के व्याख्याता श्री अरविंद कुमार ने किया, संचालन के बीच में उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित जरूरी बातें को भी साझा किया। जैसे किस तरीके से गंगटोक में ट्रैफिक व्यवस्था वहां के स्थानीय लोगों की मदद से की जाती है, झारखंड राज्य में किस तरीके से “vehicle radar system” के जरिए तेज गति में चलते वाहन को चिन्हित किया जा रहा है इत्यादि। दूसरी तरफ अपने अध्यक्ष भाषण में युवा प्रयास के अध्यक्ष ने कहा कि सड़क सुरक्षा के संदर्भ में युवा प्रयास पिछले 7 सालों से लोगों को विभिन्न कार्यक्रम के जरिए सड़क सुरक्षा मुद्दे पर अवगत कराता चला आ रहा है।
Advertisement
सेमिनार में शिक्षण संस्थान के छात्रों ने सड़क दुर्घटनाएं के बहुत से कारण और निवारण बताएं। जिसमें प्रमुख कारण है।
1. ड्राईवर का अप्रशिक्षित होना
2. नशे की हालत में गाड़ियों का चलाना और खासतौर से शादी ब्याह और कुछ प्रमुख मौके पर ड्राइवर द्वारा लंबे समय और दूरी की यात्रा तय करना।
3. वह वाहन की क्षमता से ज्यादा भार का ढोना। 
दूसरी तरफ निवारण के बिंदु पर छात्रों ने कहा कि हमें लोगों को जागरूक करना होगा और साथ ही साथ प्रशासनिक स्तर पर सख्ती से एनफोर्समेंट करना होगा। युवा प्रयास के सदस्य परवेज आलम ने कहा की लोग अपनी बहुमूल्य जिंदगी को सड़क दुर्घटना में खो रहे हैं, जिससे प्रतिवर्ष 3% जीडीपी का आर्थिक नुकसान देश को हो रहा है।
इसलिए जरूरी है हम सड़क सुरक्षा नियमवाली को ध्यान में रख कर चलें। दूसरी तरफ सदस्य युवा प्रयास, सतीश कुमार ने कहा कि कोई भी प्रयास तब तक सफल नहीं होगा जब तक उसमें युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित ना हो, इसलिए सेमिनार के माध्यम से शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित किया जा रहा है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हम आप के जरिए और लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिवहन पदाधिकारी गया ने अपनी बातें रखी और कहां की अगर लोगों में इच्छा शक्ति होगी तो कोई भी मुश्किल से मुश्किल सकारात्मक काम किया जा सकता है। जरूरत है लोगों में धैर्य हो और सही काम के लिए सही वक्त का इंतजार करें।
अगर 18 साल से पहले वाहन चलाना गैरकानूनी है तो लोग इस बात का ख्याल रखें और सही उम्र और ड्राइविंग लाइसेंस पाने पर ही वाहन चलाएं। अंत में जिला परिवहन पदाधिकारी ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाया। सेमिनार में वरीय व्याख्याता जितेंद्र कुमार ने भी अपनी बातें रखी, वक्ता के रूप में भाग लेने वाले छात्र-छात्रा के नाम है समृद्धि राय, मनीष कुमार, नेहा कुमारी, राज किशोर, कशफ तोहाब, ममता कुमारी, सचिन सौरव, रोशन और फरहीन निशा। इस कार्यक्रम में मौजूद थे युवा प्रयास के सचिव शमीम उल हक, लालजी प्रसाद, वसीम नैयर शमशेर खान मिथिलेश कुमार अनिल सुमन। इससे पूर्व  ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस गया के तरफ से रैली निकाला गया, जो ट्रैफिक थाना मारूफगंज से जयप्रकाश झरना तक गया और फिर वापस काशीनाथ मोड आकर संपन्न हुआ। जिसमें हैंड बिल, हैंड आउट देकर सड़क सुरक्षा नियमवाली से लोगों को जागरुक किया गया। इसमें शामिल थे जिला परिवहन पदाधिकारी और युवा प्रयास के अध्यक्ष अध्यक्ष कौशल कुमार सदस्य शमीम उल हक़, परवेज आलम, सतीश कुमार, मिथिलेश कुमार आदि। विभिन्न स्कूलों में आज सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम पर पेंटिंग और ड्रॉइंग कंपटीशन भी हुआ। कार्यक्रम की तीसरे दिन 6 फरवरी को डक्कन विद्यालय में छात्रों के बीच डिबेट कंपटीशन होगा और शहर के विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम किया जाएगा।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!