गया : गया रेलवे जंक्शन प्लेटफॉर्म संख्या- 1 पर भाजपा सांसद हरि मांझी ने तकरीबन 25 करोड़ की लागत के योजनाओं का शिलान्यास की।
जिसमें स्वचालित लिफ्ट सीढ़ी, डेल्हा साईड सेकंड इंट्री गेट, मानपुर रेलखंड के ईश्वर चौधरी हॉल्ट के पास कंक्रीट रोड के साथ ड्रोन नाला का शिलान्यास के साथ प्लेटफार्म संख्या-1 पर महिला और पुरुष वेटिंग हॉल का उद्घाटन सांसद मांझी द्वारा किया गया। बेहतरीन अत्याधुनिक संसंधन से लैस हुआ गया जंक्शन। इस स्वचालित सीढ़ी से यात्रियों को आवाजाही में ख़ासा सहुलियत होगी। इस अवसर पर डीआरएम पंकज सक्सेना, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, स्टेशन डायरेक्टर अविनाश कुमार, सहायक सुरक्षा आरपीएफ आयुक्त टीपी सिन्हा, रेल डीएसपी आरपीएफ इंस्पेक्टर, जीआरपी थानाध्यक्ष सहित भाजपाई नेता तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिरकत किये।