*आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश*
गया : समाहरणालय सभाकक्ष गया में 38- गया (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक राजीव बंसल की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने चुनाव के लिए की गई तैयारी से प्रेक्षक को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि गया (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 18 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी, 25 मार्च तक नामांकन लिया गया, 26 मार्च को संवीक्षा की गई जिसमें सभी 14 अभ्यार्थी सही पाए गए, 28 मार्च को अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि निर्धारित है। 11 अप्रैल 2019 को मतदान होना है। उन्होंने कहा कि गया जिले में 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। जिनमें से तीन औरंगाबाद में, एक जहानाबाद में तथा बाकी छह गया (अ.जा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में हैं। औरंगाबाद और गया में चुनाव 11 अप्रैल को तथा जहानाबाद में 19 मई को मतदान कराया जाएगा। उन्होंने गया जिले के जनसंख्या, मतदाता एवं मतदान केंद्रों से संबंधित आंकड़ों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों की तुलना में गया में मतदाता लिंगानुपात अच्छा हैं। 1000 पुरुष मतदाताओं पर 930 महिला मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1772 मतदान केंद्र हैं तथा जिले में कुल 3108 मतदान केंद्र हैं। 2014 में गया नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 51.59 रहा है जबकि वजीरगंज का 60.14 अधिकतम रहा है। सामान्य प्रेक्षक ने स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता से मतदाता जागरूकता के संबंध में जानकारी ली। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि वैसे मतदान केंद्र जहां मतदान का प्रतिशत विगत चुनाव में कम रहा है, उन्हें चिन्हित करते हुए वहां के मतदाताओं के बीच व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। गया शहरी क्षेत्र में चुनाव चौपाल, मतदाता जागरूकता रैली, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली बनाओ प्रतियोगिता बनाया गया है। जिन्हें समाचार चैनलों एवं समाचार पत्रों के द्वारा व्यापक कवरेज दिया गया है। प्रेक्षक द्वारा सभी निर्वाचन संबंधित पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को 2 दिनों के अंदर वैसे सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लेने का निर्देश दिया, जहां विगत चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा है, जहां नया मतदान केंद्र बनाया गया है या जहां सर्वाधिक मतदाता है। उन्होंने उन मतदान केंद्रों पर निर्वाचन संबंधित पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को मतदाता जागरूकता करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह अति आत्मविश्वास के कारण कभी-कभी कार्य में त्रुटि हो जाती है। इसलिए सभी पदाधिकारी स्वयं अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। सभी पदाधिकारियों को ई भी एम वी.वी.पैट की जानकारी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अवधि में सभी पदाधिकारी मुख्यालय में रहेंगे तथा सभी के सेलफोन चालू हालत में होनी चाहिए। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास कम्युनिकेशन प्लान रहनी चाहिए। सभी को अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों की जानकारी होनी चाहिए। मतदान के लिए वितरित की जाने वाली सामग्री मैं कोई गलती ना हो इसकी जानकारी होनी चाहिए। मतदान तिथि को पहला घंटा बहुत महत्वपूर्ण होता है अगर यह ठीक रहा तो फिर सुचारू रूप से मतदान की प्रक्रिया चलती रहती है। उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया तथा टीम भावना से काम करने का सुझाव दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने द0प्र0स0 की धारा 107 के तहत 4848 लोगों, 4931 लोगों के खिलाफ बॉन्ड डाउन, 50 के खिलाफ सी सी ए के तहत तथा गैर जमानती वारंट वाले 448 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक 2195 लोगों का शस्त्र सत्यापन तथा छह शस्त्र दुकानों का सत्यापन कराया गया है। भेद्य टोले, वहाँ के प्रभावित परिवार एवं प्रभावित मतदाताओं को चिन्हित किया गया है। जिसके लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
सामान्य प्रेक्षक श्री बंसल ने की चुनाव तैयारी की समीक्षा |