सीएम ने की ककोलत तथा जरासंध अखाड़ा का अवलोकन

सीएम ने की ककोलत का अवलोकन
Advertisement

सीएम ने की ककोलत का अवलोकन

सीएम ने की जरासंध अखाड़ा का अवलोकन

सीएम ने की ककोलत तथा जरासंध अखाड़ा का अवलोकन*

बिहार सूबे के मुख्यमंत्री  सह विकास पुरूष नीतीश कुमार ने नवादा जिले के गोविन्दपुर प्रखंड अंतर्गत अवस्थित प्रकृति प्रदत्त ककोलत शीतल जल प्रपात का भी अवलोकन किये। जो प्रकृति का वरदान स्वरूप है हीं, बिहार का आभूषण भी। जो पर्यटकों का आकर्षण का केन्द्र है। जहाँ बड़ी संख्या में पर्यटक यात्री शीतल जल में स्नान करने आते- जाते हैं। वहीं ककोलत भ्रमण के  उपरांत सीएम श्री कुमार ने राजगीर में जरासंध अखाड़े का भ्रमण तथा अवलोकन किये। उन्होंने कहा पुरातात्विक स्थलों का चहुँमुखी विकास प्राथमिकता है। सात निश्चय योजना के तहत बिहार के ऐतिहासिक तथा पुरातात्विक स्थलों को विकसित करने की योजना है। जिस पर कार्य किया जा रहा है। सच, सीएम की इस पहल से बदलते बिहार का और भी लूक बदलेगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है। लोगों ने सीएम के इस क़दम को सराहनीय क़दम बताया। ग्रामीणों ने कहा मुख्यमंत्री की यह अच्छी पहल है। कार्य धरातल पर हो, ना की हवा- हवाई बन के रह जाय। इससे वर्षों से उपेक्षित पर्यटक स्थलों को वास्तविक विकास का सम्मान मिलेगा। बेहतर बिहार के लिए मुख्यमंत्री का, इस तरह का कार्य उपयोगी साबित होगी। हम लोग यही आशा मुख्यमंत्री से करते हैं कि विकास हो।

0 thoughts on “सीएम ने की ककोलत तथा जरासंध अखाड़ा का अवलोकन”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!