*
सीएम ने महाबोधि मंदिर में की पूजा और दलाईलामा से मिले*
Advertisement
*बौद्धधर्मगुरू दलाईलामा को सीएम ने दी नव वर्ष की बधाई*
गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया पहुँचे और विश्वदाय महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में महापुरूष बुद्ध की पूजा- अर्चना किये। सीएम ने महाबोधि मंदिर में बिहार में शांति और सद्भाव की अर्चना की। इसी क्रम में सीएम नीतीश ने तिब्बती बौद्धधर्मगुरू दलाई लामा से भेंट किये तथा उन्हें नव वर्ष- 2019 की बधाई- शुभकामनाएँ दिये। सीएम ने गुरू दलाई लामा के स्वस्थ्य जीवन की कामना किये। ज़ाहिर हो इन दिनों बौद्धधर्मगुरू दलाई लामा का प्रवास बोधगया में है और प्रवचन सहित धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन जारी है। विशेष विमान से सीएम पहुँचे तथा बौद्धधर्मगुरू दलाई लामा से मिले और उनका कुशल हाल जाने।