प्रथम चरण में प्रतिदिन 100 लोगों का टीकाकरण: डीएम
Advertisement
जिला टास्क फोर्स की बैठक
टीकाकरण के लिए कोविशील्ड वैक्सिीन
गया : कोविड 19 वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए जिला में 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण कार्य की तैयारियों को लेकर जिला समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की मीटिंग की गयी. इससे पूर्व जिलाधिकारी ने प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों से टीकाकरण की तैयारियों के विषय में अद्यतन जानकारी साझा की. जिलाधिकारी ने बताया राज्य में टीकाकरण के लिए कोविशील्ड का इस्तेमाल किया जायेगा. प्रत्येक दिन 100 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा. टीकाकरण किये जाने वाले लोगों को पूर्व से चिन्हित किया गया है. यह टीकाकरण पंजीकृत लोगों को ही दिया जायेगा.
उन्होंने बताया टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित और असरदार है. यदि किसी प्रकार की टीकाकरण संबंधी जटिलता के लिए एइएएफआई किट मौजूद है. टीकाकरण के दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सभी सत्र स्थलों पर मजिस्ट्रेट भी मौजूद होंगे. उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों का ध्यान नहीं दें. ऐसी अफवाहों को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष को जानकारी दी जाये. कोविड टीकाकरण की सुरक्षित माहौल बनाये रखने और सही रिपोर्टिंग करना मीडिया की भी जिम्मेदारी है. टीकाकरण सत्र स्थलों पर दिव्यांगों के लिए व्यवस्था हो. मास्क व हैंडसेनिटाइज की व्यवस्था के साथ कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करवाना जरूरी है.
जिला टास्क फोर्स को दिये आवश्यक निर्देश:
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग सहित केयर इंडिया, युनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन व सहयोगी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ देवाशीष मजूमदार ने टीकाकरण की तैयारियों पर अद्यतन जानकारी साझा किया.
बैठक में सिविल सर्जन डॉ कमल किशोर राय, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम नीलेश कुमार, डीआइओ डॉ सुरेंद्र चौधरी सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ देवाशीष मजूमदार, युनिसेफ एडीसी डॉ तारीक अनवर, एसएमसी अजय चिरिबन, केयर इंडिया से अमित कुमार व सुतीर्थ मजुमदार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे.
विभिन्न कोषांग भी किये गये हैं गठित:
कोविड टीकाकरण को लेकर सत्र स्थल निरीक्षण कोषांग, कोविन पोर्टल कोषांग, एईएफआई कोषांग, जनसंपर्क कोषांग, सहित कर्मिक कोषांग आदि का गठन किया गया है और अलग अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गयी हैं. कोविन पोर्टल कोषांग के तहत कोविन पोर्टल में सभी सरकार की गतिविधियों की निगरानी रखना एवं अद्यतन करना सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गयी है. सत्र स्थल निरीक्षण कोषांग के दायित्वों के अंर्तगत टीका के पहले दिन शत प्रतिशत निरीक्षण कर तैयारी सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है. एईएफआई प्रबंधन कोषांग के तहत किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में मगध मेडिकल कॉलेज में वार्ड सुनिश्चित करते हुए टीकाकृत व्यक्ति के समुचित इलाज उपलब्ध कराने आदि की व्यवस्था रखनी है.
जनसंपर्क कोषांग के तहत कोविड 19 नियंत्रण के लिए टीकाकरण के विभाग स्तर से दिये गये निर्दशों फ्लैक्स, तथा मीडिया के माध्यम से आमलोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए प्रचार प्रसार का काम किया जाना है. मीडिया के माध्यम से अथवा सोशल मीडिया में माध्यम से किसी प्रकार भ्रामक सूचना अथवा ऐसी सूचना का प्रसार जिससे आमलोगों के बीच भ्रांति पैदा हो अथवा भय का माहौल उत्पन्न हो, इसके लिए डीआइओ व एनआइसी तथा आइटी प्रबंधक के माध्यम से अनुश्रवण कर इसे दूर करने के लिए कार्रवाई करना है. तथा भ्रामक सूचना के प्रसार के लिए कानूनी कार्रवाई करना है. कर्मिक कोषांग का कोविड 19 नियंत्रण के लिए टीकाकरण के लिए गठित विभिन्न कोषांगों में आवश्यकतानुसार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सहित कोषांग के सभी पदाधिकारी व कर्मी की कोविड 19 के कार्य के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र निर्गत किया जाना है.
– AnjNewsMedia