सूर्यदेव की महिमा


सूर्यदेव की महिमा अपार
Advertisement
सूर्यदेव की महिमा, AnjNewsMedia, Sury Pooja
भगवान भास्कर सूर्यदेव की महिमा अपरम्पार  ! नमन सूर्यदेव 

दयामयी सूर्यदेव प्राणियों का कल्याण करते, समस्त बाधाओं से बचाते, समृद्धि देने वाले हैं। उनके दिव्य प्रकाश से चराचर ऊर्जांवित होता, और अंधेरा दूर होता। उनकी महा पावन रौशनी से मानव जीवन खिलखिला उठता ! समझो, जीवन ख़ुशहाली से भर जाता। यही वजह है की डूबते और उगते सूर्य की पूजा व्यापक पैमाने पर की जाती है। मान्यता ऐसी है कि सूर्यदेव भक्तों के मनोकामनाएँ पूर्ण करते हैं। भगवान भास्कर भक्तों को सुख- शांति, धन- वैभव से परिपूर्ण कर देते हैं। वे सबों का कल्याण करते। देवाधिदेव भगवान भास्कर की ऐसी अपरम्पार महिमा- अंज, लेखक- फिल्मी पत्रकारबाबू

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!