विधान सभा निर्वाचन अधिक टफ : डीएम
Advertisement
सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के कार्यशाला सह प्रशिक्षण शुभारंभ
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर आज गया संग्रहालय, गया भवन में सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के प्रशिक्षण सह कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षण सह कार्यशाला का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह किया |
प्रशिक्षण सह कार्यशाला का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सेक्टर दंडाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाची पदाधिकारी के बाद चुनाव में सेक्टर दंडाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका एवं जिम्मेदारी होती है।
सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षण सह कार्यशाला |
नियुक्ति के बाद से ही आपकी जिम्मेदारी प्रारंभ हो जाती है। अतः आप भली-भांति प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि मतदान के पूर्व भी आपको निर्वाचन संबंधी काफी कार्य करने हैं।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन, मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, रैम्प, व्हीलचेयर, शेड, पर्याप्त रोशनी इत्यादि की व्यवस्था सहित मतदान केंद्र के आसपास के बहुत सारे फीडबैक प्राप्त कर प्रतिवेदन आपके द्वारा दिए जाएंगे।
आपके द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर ही मतदान केंद्र की संवेदनशीलता, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, भेद्यता क्षेत्र/ व्यक्ति को चिन्हित करना इत्यादि कार्य आपके प्रतिवेदन के आधार पर किए जाने हैं।
उन्होंने बताया कि 1000 से अधिक मतदाता होने पर सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो लगभग उसी परिसर में है। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन की तुलना में विधानसभा निर्वाचन अधिक टफ होते हैं।
आपको विभिन्न विभागों यथा शिक्षा, आईसीडीएस, स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर बेसिक फैसिलिटी को सुनिश्चित कराना है। साथ ही प्रेक्षक द्वारा मतदान केंद्र तथा उसके आसपास की गतिविधियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मांगी जा सकती है। अतः आप अपने मतदान केंद्र तथा इसके आसपास की गतिविधियों के संबंध में अच्छी तरह भ्रमण कर जानकारी एकत्रित करें।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि आपको ईवीएम/वीवीपैट मशीन की अच्छी तरह जानकारी प्राप्त करनी होगी, क्योंकि मानवीय भूल के कारण अधिकतर ईवीएम/ वीवीपैट मशीन में खराबी आती है।
इसलिए आप अच्छी तरह हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्राप्त करें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर आप ईवीएम/वीवीपैट मशीन में आई छोटी खराबी को ठीक कर सकते हैं। साथ ही मतदान संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं को आप प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि ईवीएम/वीवीपैट मशीन की सुरक्षा अतिमहत्वपूर्ण है। मतदान के पश्चात सारे पोलड एवं अनपोलड ईवीएम सुरक्षित रूप से बज्रगृह तक पहुंच जाए, इसे आप को सुनिश्चित करना होगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण एवं प्रशिक्षण में आप जितना अधिक मेहनत करेंगे, चुनाव उतना ही आसानी से संपन्न होगा। यदि आपको निर्वाचन संबंधी कोई समस्या हो, तो आप नि:संकोच प्रश्न पूछे यथासंभव जानकारी आपको दी जाएगी। उन्होंने सेक्टर दंडाधिकारी/सेक्टर पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त किया कि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से संपन्न होंगे।
प्रशिक्षण में वरीय पुलिस अधीक्षक, गया राजीव मिश्रा ने सेक्टर दंडाधिकारी/सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि सेक्टर पदाधिकारी की भूमिका बहुत अहम है।
आप जितना अच्छा फील्ड वर्क/फीडबैक देंगे, चुनाव उतना ही अच्छा संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि भेद्यता क्षेत्र के लोगों को मतदान करने में गरीब एवं उपेक्षित वर्गों के मतदाताओं को मतदान करने में यदि कोई कठिनाई हो, तो समय रहते हुए अपना प्रतिवेदन अपने वरीय पदाधिकारी को समर्पित करें, ताकि मतदान करने में बाधक तत्व/व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सेक्टर पदाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराते हुए कहा कि आपको विशेष असूचना संग्रह कर प्रतिवेदित करना अनिवार्य होगा।
प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त, नगर निगम, गया श्री सावन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव पूर्व भी आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। आपको मतदान केंद्र से संबंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त कर प्रतिवेदन समर्पित करने होंगे।
मतदान केंद्र के आसपास की गतिविधि को भेद्यता क्षेत्र को चिन्हित करना, भेद्यता तत्वों को चिन्हित कर प्रतिवेदित करना, मतदान केंद्र पर बेसिक फैसिलिटी को सुनिश्चित करना, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित फीडबैक देना, आपको मतदान पूर्व करने होंगे।
साथ ही मतदान तिथि के संध्या मतदान प्रारंभ होने के पूर्व एवं मतदान के समय तथा मतदान के पश्चात आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। प्रशिक्षण में उपस्थित सेक्टर दंडाधिकारी/ सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को अपर समाहर्ता, गया मनोज कुमार द्वारा भी संबोधित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा पदाधिकारी, गया मोहम्मद मुस्तफा हुसैन मंसूरी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण सत्र में सेक्टर पदाधिकारी/सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को ईवीएम/वीवीपैट की हैंड ऑन ट्रेनिंग एवं चुनाव संबंधी विभिन्न तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया।
विदित हो कि तीन पाली में सेक्टर पदाधिकारी/सेक्टर पुलिस पदाधिकारी कि प्रशिक्षण गया संग्रहालय, गया में दी गई। प्रथम पाली में 116, द्वितीय पाली में 150 तथा तृतीय पाली में 104, कुल 370 सेक्टर पदाधिकारी पदाधिकारी/सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया।
-@AnjNewsMedia-