सेना भर्ती रैली को लेकर डीएम ने की हुई बैठक

01 फरवरी से 14 फरवरी तक सेना बहाली


गया : आगामी 01 फरवरी से 14 फरवरी तक सेना बहाली के लिए आयोजित होने वाले आर्मी भर्ती रैली की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में उनके कक्ष में बैठक की गई। बैठक में बीएमपी ग्राउंड के बैरीकेटिंग का निर्माण, पर्याप्त संख्या में शौचालय, पानी टैंकर, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य कैंप, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सभी संबंधित पदाधिकारियों को कर लेने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सभी व्यवस्था 31 जनवरी तक मुकम्मल कर ली जाए। सेना के कर्नल विक्रम सैनी ने बताया कि रैली के दौरान सुबह 6:00 बजे से डॉक्टर की आवश्यकता पड़ती है, अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच करनी होती है। रैली के समय ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया साथ ही स्टेशन से बीएमपी ग्राउंड तक 10 बसें पेड सिस्टम पर चलाने का निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त, नगर निगम गया, श्री ईश्वरचंद्र शर्मा को इस दौरान साफ सफाई की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!