सील बज्रगृह का सघन जाँच करते डीएम अभिषेक |
*स्ट्रांग रूम के प्रभारी को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का बैकअप रखने का निर्देश*
मतगणना के लिए बना बज्रगृह का जाँच करते डीएम- एसएसपी |
गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से गया कॉलेज अवस्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बारी बारी से स्ट्रांग रूम के सभी सील कमरों के दरवाजे की जांच की। उन्होंने स्ट्रांग रूम के प्रभारी को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का बैकअप रखने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने स्ट्रांग रूम की निगरानी करने वाले पुलिस पदाधिकारी से अग्निशामक यंत्र चालू करने एवं बंद करने की जानकारी ली। बज्र गृह के निरीक्षण के दौरान मतगणना दिवस के लिए भी कार्य योजना बनाई गई। मतगणना के दिन किन किन स्थानों पर बैरिकेडिंग किया जाएगा, उसका लेआउट तैयार करने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी सदर व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना के दिन जैसे जैसे बीयू और सीयू आएगा वैसे वैसे उसे लगातार सीलिंग करवाते रहना होगा एवं मतगणना के दिन जो भी व्यक्ति बज्रगृह परिसर में आएंगे उनकी फ्रिस्किंग पूर्ण रूप से की जाएगी। उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा को गया कॉलेज के परिधि में लगातार पेट्रोलिंग करवाते रहने को कहा। मतगणना वाले कमरों के आकार देखकर उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यालय अभियंता को निर्देश दिया कि मतगणनावाले कमरों को तोड़ कर उसे बड़ा हॉल बनाया जाए ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। उन्होंने कहा कि मतगणना दिवस 23 मई को सभी प्रकार के वाहन की पार्किंग गया खेल परिसर में होगा। किसी भी वाहन की इंट्री गया कॉलेज के परिसर में नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के उपरांत विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा इसके लिए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ईक को आदेश जारी करने हेतु आदेश निकलवाने का निर्देश दिया।