स्वतंत्रता दिवस समारोह की भव्य तैयारी

स्वतंत्रता दिवस की पुरज़ोर तैयारी की पदाधिकारियों को कई टिप्स दिए डीएम अभिषेक सिंह
Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम को आकर्षक एवं भव्य बनाने का निर्देश

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में मांस मछली की बिक्री पर रहेगा पूर्ण रोक


स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी जारी

गया : जिले में 15 अगस्त 2019 स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई। गत दिनों बैठक में विगत वर्ष के कार्यवाही को उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी द्वारा पढ़कर सुनाया गया। विगत वर्ष के अनुसार सभी कार्यक्रमों को यथावत करने की सहमति जिलाधिकारी एवं बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा की गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को आकर्षक एवं भव्य बनाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि उन्हीं कार्यक्रमों का चयन किया जाए जो आकर्षक हो, न कि सामान्य हो। उन्होंने कहा कि विगत कार्यक्रमों में देखा गया है कि कई कार्यक्रमों का रिपीटेशन किया जाता है। मोबाइल गाना बजाकर कार्यक्रम किया जाता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम देशभक्ति एवं एकता और अखंडता पर आधारित होना चाहिए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति को सांस्कृतिक कार्यक्रम के चयन के लिए पहले स्क्रीनिंग कर लेने का निर्देश दिया।
डीएम अभिषेक सिंह
ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की भव्य तैयारी की दिए टिप्स
 
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में मांस मछली की बिक्री पर पूर्ण रोक रहेगा। जिले के सभी विद्यालयों में आशु भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रखंड स्तर पर चयनित प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों के बीच 13 अगस्त 2019 को जिला स्तर पर प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के सभी स्वतंत्र सेनानी एवं गणमान्य व्यक्ति को आमंत्रण पत्र समय से भेजने का निर्देश नजारत उप समाहर्ता को दिया गया साथ ही उन्हें मुख्य मंच एवं समारोह में प्रोटोकॉल के अनुरूप आगत अतिथियों को बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में क्रेन स्कूल का बैंड शामिल होगा। वर्षा के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्टेडियम में जलजमाव न हो साथ ही बालू इत्यादि की व्यवस्था रखने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। इस अवसर पर महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री, जिलाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी द्वारा भाग लिया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम की तैयारी करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया गया। पिछले दिनों हुई बैठक में सहायक समाहर्ता के. एम. अशोक, नगर पुलिस अधीक्षक मंजीत, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, शिव बचन सिंह सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!