*गया में
मतदाताओं को किया गया जागरूक*
गया : लोकसभा आम निर्वाचन, 2019 के चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर ई०वी०एम० के साथ वी०वी० पैट मशीन लगाया जाएगा। गौरतलब है कि गया जिले के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 अप्रैल, 2019 को मतदान निर्धारित है, जिसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के माध्यम से ई०वी०एम० एवं वी०वी० पैट का प्रदर्शन प्रमुख स्थलों पर करवाया जा रहा है। साथ ही जिला स्तर पर स्वीप कोषांग, गया द्वारा शहरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से एवं वी०वी०पैट मशीन का प्रयोग करने हेतु मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। चुनाव चौपाल एवं अन्य कार्यक्रमों में भी ई०वी०एम०/वी०वी०पी०ए०टी० मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। वी०वी०पैट मशीन पर ई०वी०एम० का बटन दबाने के 7 सेकंड तक चुने प्रत्याशी का नाम और उसका चुनाव चिन्ह स्पष्ट दिखाई देता है ताकि मतदाता संतुष्ट हो सके कि उन्होंने जो मतदान किया है वह सही मतदान मत उनके अनुसार व्यक्ति को मत पड़ा है। इसके अलावा सभी मतदाताओं को जागरूक करने हेतु नैतिक मतदान करने हेतु स्वीप के अंतर्गत जिला स्तर पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला मंडल की बैठक की जा रही है। महादलित टोलों में विकास मित्र के द्वारा चुनाव चौपाल का आयोजन कराया जा रहा है। आशा/सेविका/सहायिका एवं जीविका के दीदियों द्वारा घर-घर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत कार्यक्रम स्वीप कोषांग द्वारा बनाया गया है। प्रतिदिन पूर्वाहन में सभी विद्यालयों में प्रार्थना के दौरान मतदान के नारे लगवाए जा रहे हैं। इसके अलावे निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाए जा रहे हैं। जीविका के द्वारा भी महिला मंडल की बैठक की जा रही है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी महिला मंडल की बैठक की जा रही है। इसके अलावा साइकिल रैली, मशाल जुलूस, चुनावी चौपाल के माध्यम से लोगों को जाती, धर्म, भाषा, वर्ग इत्यादि से अलग होकर किसी भी प्रलोभन से मुक्त होकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिला के स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता लगातार इसके लिए प्रतिदिन कोई ना कोई कार्यक्रम का आयोजन करवा रहे हैं। अभी तक चुनाव चौपाल, जागरूकता रैली, सेल्फी पॉइंट इत्यादि जैसे सफल आयोजन करवाए गए है।