आयुक्त ने की हज यात्रा की तैयारी की समीक्षा
Advertisement
Advertisement
आगामी 4 जुलाई से हज यात्रा होगा प्रारंभ
हज यात्रा की प्रशासनिक तैयारी की गहन समीक्षा किये आयुक्त श्री पाल |
गया : आगामी 4 जुलाई से प्रारंभ होने वाली हज यात्रा को तैयारी को लेकर आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयुक्त, मगध प्रमंडल, पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मगध प्रमंडल मोहम्मद नौशाद आलम ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि 4 जुलाई से हज यात्रा प्रारंभ हो रही है। हज यात्री पटना हज भवन से अंतरराष्ट्रीय हवाई गया के लिए चलेंगे। रास्ते में जहानाबाद के टेहटा के समीप अल्पविराम लिया जाता है। हवाई अड्डा से एयर इंडिया के फ्लाइट पकड़कर मदीना के लिए रवाना होते हैं। इस बार कुल 23 फ्लाइट से आजमीन ए हज रवाना होंगे। हवाई अड्डा परिसर में वे 3-4 घंटे पहले पहुंचते हैं। उनके लिए वहां आवासन, अल्पाहार, शौचालय, स्नानागार, वजूखाना एवं नमाज अदा करने की व्यवस्था जिला प्रशासन गया एवं हज कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में की जाती है। बैठक में बताया गया कि पंडाल लगाया जा चुका है जिसमें महिला एवं पुरुष हज यात्रियों के लिए अलग-अलग 250 बेड की व्यवस्था की गई है। वहां पर बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई जाती है। आयुक्त ने निदेशित किया कि वहाँ 100 अतिरिक्त बेड तथा 500 कुर्सियों की व्यवस्था की जाए।
हज यात्रा की प्रशासनिक तैयारी में शामिल डीएम- एसएसपी तथा अधिकारिगण |
जहानाबाद के टेहटा के समीप जहाँ अल्पविराम लिया जाता है, वहाँ अस्थाई शौचालय, महिला शौचालय की कनात से घेराबंदी की व्यवस्था तथा चिकित्सा दल की भी व्यवस्था कराई जाए। बैठने के लिए कुर्सी, पानी चाय की व्यवस्था जहानाबाद जिला प्रशासन द्वारा कराया जाएगा। बैठक में बताया गया कि हवाई अड्डा के पंडाल में 100 पंखे एवं पर्याप्त मात्रा में कूलर लगवाया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं पीएचईडी द्वारा अलग-अलग शौचालय एवं स्नानागार की व्यवस्था की गयी है। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 3 वाटर एटीएम एवं दो आर.ओ लगवाया जा रहा है। नगर पंचायत बोधगया द्वारा जलापूर्ति के लिए चार टैंकर की व्यवस्था की जाती है तथा साफ सफाई की व्यवस्था भी की जाती है। आयुक्त महोदय ने कहा कि चार -चार सफाई कर्मी दो शिफ्ट में रहेंगे तथा एक एटीएम में ठंडा पानी के लिए चिल्लर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने वहाँ की नालियों की सफाई के लिए नगर आयुक्त को सफाई मशीन की व्यवस्था करा देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बोधगया स्वयं अपने पर्यवेक्षण में सफाई करवाएंगे तथा सभी सफाई कर्मी ड्रेस में रहेंगे ताकि गया की एक अच्छी छवि प्रस्तुत किया जा सके। सिविल सर्जन को सर्पदंश की दवा रखने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि वह 1 दिन पूर्व 3 जुलाई को वहां मेलाथियान का फॉगिंग कराते हैं। जिसमें थाइमेट भी रहता है। जो काफी विषैला होता है इसलिए उस क्षेत्र में कीड़े मकोड़े जीवित नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा कि गया के 240 हज यात्री हैं। उन्हें वैक्सीनेशन कराया जाएगा। टीकाकरण का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। हवाई अड्डा परिसर में एक चिकित्सा दल एवं चार बेड रखा जाता है। मोहम्मद नौशाद आलम ने बताया कि इसके अतिरिक्त वहां एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाती है तथा विधि व्यवस्था के लिए संयुक्त आदेश निकलता है। रजाकारों की ओर से मोहम्मद अरशद(कमांडर) ने बताया कि लगभग 120 रजाकार हज यात्री के खिदमत में रहते हैं। रजाकारों के आने जाने के लिए महारानी बस सर्विस द्वारा बस उपलब्ध कराई जाती है। विमानपत्तन निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि हवाई अड्डा पर 15 व्हील चेयर उपलब्ध है तथा वाहनों के पार्किंग के लिए ₹35 प्रति घंटा एवं अधिकतम ₹100 का चार्ज किया गया है। आयुक्त ने हर हाल में 30 जून के पहले सारी तैयारियां पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी, अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक मनजीत, अपर समाहर्त्ता राजकुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सत्येंद्र कुमार गुप्ता, डीएसपी नगर राजकुमार साह, हज कमेटी के पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मोहम्मद सलीम अंसारी, डॉ फरासत हुसैन, महारानी बस के संचालक मुन्ना सिंह, नवाब खान, मोहम्मद शाहिद सहित अन्य संबंधित व्यक्ति उपस्थित थे।