गया : हज 2019 हेतु जिला हज प्रशिक्षक के प्रशिक्षण एवं मक्का तथा मदीना में हज यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए खादिमुल हुज्जाज के लिए ऑन-लाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहें हैं। जिला हज प्रशिक्षक के ऑन-लाईन आवेदन की अंतिम तिथि 10.01.2019 तथा खादिमुल हुज्जाज के लिए ऑन-लाईन की अंतिम तिथि 14.01.2019 निर्धारित है। उक्त दोनों आवेदन की हार्ड कापी सभी आवश्यक अनुलग्नकों के साथ क्रमशः दिनांक- 12.01.2019 एवं 14.01.2019 तक बिहार राज्य हज समिति के कार्यालय में जमा करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा हज-2019 हेतु अस्थायी रूप से कॉन्सुलेट जेनरल ऑफ इण्डिया, जद्दा, सउदी अरब के अधीन प्रतिनियुक्ति हेतु समन्वयक, सहायक हज पदाधिकारी, हज सहायक, चिकित्सक एवं पारामेडिकल (एलोपैथिक) के लिए ऑन-लाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
Advertisement