हर घर बिजली योजना

विभागों की प्रगति की समीक्षा
Advertisement

डीएम ने की विभागों की प्रगति की समीक्षा बैठक
गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सभी विभागों की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि हर घर बिजली योजना के तहत जहां बिजली अब तक नहीं पहुंच पाई है उन छूटे हुए टोलो एवं ग्रामों की सूची उपलब्ध कराएं।
उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को 5 जुलाई 2019 तक वैसे सभी वार्ड जहां नल जल योजना का पैसा ट्रांसफर नहीं किया गया है, से संबंधित सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश दिया। 01 जुलाई 2019 से चलने वाला जल शक्ति अभियान के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से सभी विद्यालयों में जल शक्ति अभियान का जागरूकता प्रोग्राम कराएं। बैठक में बताया गया कि मुख्यालय(पटना) से आये वरीय पदाधिकारी के द्वारा पंचायत सरकार भवन के निरीक्षण के दौरान मरम्मती का निर्देश दिया जा चुका था परंतु अब तक एल.ई.ओ.- 1 एवं एल.ई.ओ.-2 के द्वारा मरम्मती नहीं किए जाने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को संबंधित एल.ई.ओ.-1 और एल.ई.ओ.-2 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सभी विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन पदाधिकारी को जो कार्य दिया जाता है उसे ससमय पूरा करें। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने वार्ड सदस्य एवं मुखिया को नल जल योजना में प्रगति लाने का निर्देश दिया एवं इसकी मॉनिटरिंग जिला पंचायती राज पदाधिकारी को स्वयं करने का निदेश दिया। उन्होंने सभी सरकारी भवनों में रेन वाटर ड्रेन सिस्टम बनाने का निर्देश दिया ताकि वर्षा का पानी को जमीन में रिचार्ज किया जा सके। उन्होंने आरडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि जितने भी गुणवत्ता संबंधित चिट्ठी दिया गया है उसका अनुपालन 15 दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ज़िला योजना पदाधिकारी को आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आरंभ कराने का निर्देश दिया। इसके उपरांत अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार, सिविल सर्जन गया एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!