*
अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणक का होगा महाबोधि मंदिर का लाइटिंग सिस्टम*
गया : अब अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणक का होगा विश्वदाय महाबोधि मंदिर का लाइटिंग सिस्टम। जिससे और बेहतरीन चकाचौंध होगा मंदिर का लूक। जो देशी- विदेशी पर्यटकों को ख़ासा आकर्षित करेगा। जो एडवांस टेक्नोलॉजीयुक्त होगा। वह लाइटिंग सिस्टम अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणक का होगा। इसकी तैयारी की पहल हो रही है। बीटीएमसी एवं सिद्धार्था कॉन्टेंट इंडिया के बीच एमओयू यानी समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होना है। जिस पर बीटीएमसी की ओर से बीटीएमसी के चेयरमैन जिलाधिकारी अभिषेक सिंह का हस्ताक्षर रहेगा। डीएम के हस्ताक्षर से एमओयू कल ऐतिहासिक रूप लेगा।