अतरी विधानसभा के वोटरों के लिए डीएम का निमंत्रण पत्र |
गया : गया जिले का ज़िलाधिकारी सह ज़िला निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले जिले के अतरी विधानसभा के वोटरों के मतदाता जागरूकता के तौर पर ‘19 मई 2019 को मतदान करने के लिए निमंत्रण पत्र प्रेषित किये हैं। डीएम अभिषेक सिंह का यह मतदाता निमंत्रण पत्र अतरी विधानसभा के मतदाताओं के भेजा गया है। जो मतदाता जागरूकता का अलख भी जगाता है। आमजनों को वोट देने के लिए खासा प्रेरित करता है। यह अनूठा पहल है, जो सराहनीय है। डीएम श्री सिंह का मतदाता निमंत्रण खत मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र में सुर्ख़ियों में है। इस मतदान न्योता पत्र के जरीय से डीएम अभिषेक सिंह ने अतरी विधानसभा में पड़ने वाले 4 प्रखंड क्रमश: मोहड़ा, अतरी, नीमचकबथानी तथा खिजरसराय प्रखंड के मतदाताओं को मतदान संदेश प्रेषित किये हैं। जिसमें उन्होंने वोटरों के लिए संदेश के तौर पर लिखे हैं कि कोई मतदाता छूटे नहीँ, यह हमारा संकल्प। आगे उन्होंने वोट का महत्व के बखान करते हुए लिखे मतदान हमारा अधिकार भी है और हमारा कर्तव्य भी। यह अद्भुत संदेश इस ख़त का अनोखापन है। तो यह है वोटरों के प्रति डीएम श्री सिंह का खासमखास चुनावी निमंत्रण पत्र। जो वोटरों के प्रति स्नेह का प्रतीक है हीं, मतदाता जागरूकता का भी। जहानाबाद लोकसभा में पड़ता है अतरी विधानसभा क्षेत्र। जहाँ चुनावी पारा गर्म है। वहाँ 19 मई को मतदान होना है। जिसकी पूरी पुख्ता ज़बर्दस्त प्रशासनिक तैयारी है। इसी तैयारी में डीएम साहब का मतदाता जागरूकता- पत्र शानदार है हीं, ख़ूबसूरत भी। कलक्टर साहेब के इस पत्र का वोटर्स प्रशंसा की है। सच, मतदान के प्रति मतदाताओं को जगा रहा है कलक्टर साहेब का पत्र। जो मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में भी खासा सहायक सिद्ध होगा।
लेखक,
अशोक कुमार अंज
(फिल्मी पत्रकारबाबू)
आकाशवाणी- दूरदर्शन, पटना से अनुमोदित
वजीरगंज, गया बिहार