पदाधिकारियों को आयुक्त ने दी कई टिप्स
गया : सुश्री टी एन बिंदेश्वरी, आयुक्त मगध प्रमंडल गया की अध्यक्षता में मगध क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की प्रमंडल स्तरीय बैठक की गई। बैठक में सभी सदस्य एवं गैर सरकारी सदस्य श्रीमती ज्योति देवी मौजूद थीं। बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिया कि प्रमंडल के जितने भी बस स्टैंड हैं उनका आरटीई के तहत अधिसूचित होना आवश्यक है। जिन बस स्टैंडो का अब तक आरटीए के माध्यम से अधिसूचना जारी नहीं हुई है। वहां के जिला परिवहन पदाधिकारी अपने जिलाधिकारी के माध्यम से आरटीए के तहत छुटे हुए सभी बस स्टैंड के लिए अधिसूचित होने हेतु प्रस्ताव भेजेंगे। इसके पहले वे देख लेंगे की बस स्टैंड में यात्रियों की बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय, पर्याप्त रोशनी एवं अन्य वांछित व्यवस्था है कि नहीं। बस स्टैंड के लिए वांछित मुक्कमल व्यवस्था होने के उपरांत ही वे अधिसूचना हेतु प्रस्ताव भेजेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि अनेक बस स्टैंड पर संबंधित संवेदक द्वारा वर्षों से अधिक राशि की वसूली की जा रही है। इस पर रोक लगाने हेतु उन्होंने जिले के संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया। बैठक में मगध क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की गैर सरकारी सदस्य श्रीमती ज्योति देवी द्वारा गुरुआ के बस स्टैंड में किसी प्रकार की कोई व्यवस्था ना होने की जानकारी दी गयी। आयुक्त महोदय ने निदेशित किया कि गुरुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से इसे सुव्यवस्थित किया जाएगा। बैठक में आपत्ति रहित कुल 72 नई बसों के लिए परमिट स्वीकृत की गई, वाहन नवीकरण के मामले में 37 वाहनों की स्वीकृति दी गई। वैकल्पिक मार्ग से वाहन नवीकरण के लिए 19 मामलों की सुनवाई की गई। आपत्ति रहित 23 मामलों की सुनवाई कर उसे परमिट के लिए स्वीकृति दी गई। बैठक में आरटीए के सचिव अफजलुर रहमान एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।