गया : आयुक्त, मगध प्रमंडल श्री मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में आज 11वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय के सभागार में वरीय पदाधिकारी गण एवं आयुक्त कार्यालय के कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई। “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव, उप निर्वाचन पदाधिकारी गया श्री मथुरा बड़ाईक सहित आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारी गण एवं कर्मी गण उपस्थित थे।
➖AnjNewsMedia