गया : जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा गया जिला अंतर्गत प्रस्तावित अमृतसर कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के तहत इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना से संबंधित डोभी प्रखंड अंतर्गत कई बड़े भूखंड का निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी डोभी से अनावाद बिहार सरकार की जमीन, अनावाद सर्व साधारण की जमीन, लोक निर्माण की भूमि, जिला परिषद की भूमि, रैयती भूमि एवं पूर्व से बंदोबस्त भूमि की रकवा इत्यादि जमीन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया।
जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी डोभी को बड़े भूखंड वाले भूमि का जीपीएस युक्त फोटो एवं मैप तैयार करवाने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व श्री मनोज कुमार को निर्देश दिया कि अंचल अधिकारी डोभी को दो से तीन अमीन उपलब्ध करा कर संबंधित भूखंड की मापी एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराए।
➖AnjNewsMedia