जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में ईवीएम व वीवीपैट का जिला स्तरीय प्रशिक्षण/ कार्यशाला Advertisement
|
गया : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में ईवीएम व वीवीपैट का जिला स्तरीय प्रशिक्षण/ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के कर कमलों से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन अंसारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मगध प्रमंडल मो0 नौशाद आलम, उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़इक उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट रहेगा ताकि मतदाता अपने मत का सत्यापन कर सके। इसलिए वीवीपैट(VVPAT) की जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त कर लें तथा अपने अपने क्षेत्र में मास्टर प्रशिक्षक जागरूकता अभियान के तहत इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे । इस कार्यशाला में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रखंडों से आए 2-2 मास्टर प्रशिक्षक को ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रयोग के संबंध में बताया गया एवं पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के मध्यम से तथा प्रैक्टिकल रूप से उन्हें इसकी जानकारी दी गई । उल्लेखनीय है कि संपूर्ण जिले में एबीएम एवं वीवीपैट का स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं के बीच इसका मतदाताओं से प्रयोग करवा कर उन्हें इसकी जानकारी दी जाएगी।