कार्यपालक अभियंता ने की वजीरगंज सड़क का निरीक्षण


मगध प्रमडलीय पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार आजाद ने वजीरगंज के सड़क निर्माण के शुरूआती दौर का किया औचक निरीक्षण
Advertisement

पुराने सड़क को उखाड़ कर नई आधुनिक तरीके से बनेगा पीसीसी पथ 

गया : मगध प्रमडलीय पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार आजाद ने शाम के वक़्त वजीरगंज के सड़क निर्माण के शुरूआती दौर का गहन औचक निरीक्षण किया।  उन्होंने बेहतर सड़क निर्माण का दिशा- निर्देश दिये। उन्होंने कहा सड़क निर्माण कार्य होने तक बाईपास से हीं वाहनों का आवागमन होगा। आगे उन्होंने कहा पुराने सड़क को उखाड़ कर नया पीसीसी पथ बनेगा। 

कार्यपालक अभियंता ने की वजीरगंज सड़क का निरीक्षण, AnjNewsMedia, Executive engineer inspected Wazirganj road
सड़क निर्माण के शुरूआती दौर का निरीक्षण

वजीरगंज बाजार के जर्जर सड़क अब शीघ्र हीं निर्माण किया जाएगा। पुराने सड़क को उखाड़ कर नई आधुनिक तरीके से पीसीसी पथ बनेगा। मगध प्रमडलीय पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर संवेदक ने कार्य प्रारंभ कर दी है। वर्षों से खराब वजीरगंज बाजार के सड़क का कायाकल्प होने वाला है। बाजारू सड़क के दोनों किनारे पानी निकासी के लिए नाला बना है। जिससे सड़क सुऱक्षित होगा हीं, टिकाऊ भी।

विदित हो संवेदक द्वारा कार्य तेज़ी से कराया जा रहा है। सड़क निर्माण और नाला निर्माण दोनों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। कार्य स्थल पर वाहनों के आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है। क्योंकि पथ निर्माण कार्य धरातल पर उतरा जा रहा है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री आज़ाद ने कहा बेहतरीन सड़क पथ निर्माण का लक्ष्य है। 

कार्यपालक अभियंता ने की वजीरगंज सड़क का निरीक्षण, AnjNewsMedia, Executive engineer inspected Wazirganj road
कार्यपालक अभियंता अजय कुमार आजाद ने
सड़क निर्माण 
कार्य का किया औचक निरीक्षण
 

निर्माण कार्य RCD विभाग द्वारा कराया जा रहा है। वजीरगंज बाजार की समस्या का अब स्थाई समाधान शीघ्र हीं होने वाला है। इस सड़क का पीसीसीकरण किया जाना है। जिसके लिए बस पड़ाव पर कार्य प्रगति की विभागीय सूचनात्मक बोर्ड भी लगाई गई है। बोर्ड में साफ शब्दों में लिखा गया है कि असुविधा के लिए खेद है। जाहिर हो सड़क निर्माण का काम चालू है। पुरानी सड़क को उखाड़ने कर नई सड़क बनेगी। जिसका कार्यारंभ सुचारू रूप से चालू है। पुरानी सड़क को उखाड़ कर नई पीसीसी सड़क बनेगी। कार्यपालक अभियंता श्री आज़ाद ने इस निर्माण कार्य में कई दिन लगने की संभावना व्यक्त किया है।  उन्होंने कहा यह NH-82 सड़क, अब RCD में तब्दील हो चुका है।

कार्यपालक अभियंता ने की वजीरगंज सड़क का निरीक्षण, AnjNewsMedia, Executive engineer inspected Wazirganj road
गहन औचक निरीक्षण

वजीरगंज बाजार के रोड निर्माण प्रगति पथ पर अग्रसर है। दिन- रात युद्धस्तर पर कार्य जारी है। कार्यपालक अभियंता अजय कुमार आजाद ने आगे बताया कि कार्य दुरंत गति से आरंभ है। बहुत जल्द हीं नया पीसीसी सड़क पथ बन कर तैयार हो जाएगा। पूरी टीम तेजी से कार्य करने में भीड़ा हुआ है। 

कार्यपालक अभियंता ने की वजीरगंज सड़क का निरीक्षण, AnjNewsMedia, Executive engineer inspected Wazirganj road
कार्यपालक अभियंता अजय- संवेदक द्वारिका सिंह

वहीं मौके पर मौजूद संवेदक द्वारिका सिंह ने कहा सड़क निर्माण का कार्य बहुत हीं तेजी से किया जा रहा है।  रात – दिन कार्य चल रहा है। पुरानी सड़क को उखाड़ कर नया पीसीसी पथ बनाया जाना है। बेहतर और टिकाऊ कार्य हो रहा है। जिसके लिए वजीरगंज बाजार की सड़क पर हो रहे परिचालन पर प्रतिबंध लगाई गई है। कार्य सफलता पूर्वक प्रगति पर है। औचक निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता अजय कुमार आजाद ने कहा छोटे- बड़े वाहनों का आवाजाही वजीरगंज बाईपास से डायवर्ट किया गया है। सड़क निर्माण होने तक बाईपास से हीं वाहनों का आना- जाना होगा। 

AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!