देश की जनता के सहयोग से भारत बंद ऐतिहासिक रहा- कांग्रेस
गया : देशभर के किसान संगठनों सहित महागठबंधन के संयुक्त आह्वान पर आज का भारत बंद पूर्णतः सफल रहा। उक्त दावा आंदोलनकारी नेताओं ने की। वहीं लोग बंदी के वजह से परेशान रहे, वाहनों की आवाजाही ठप रहा। केन्द्र सरकार की किसान विरोधी किसान बिल के कारण किसानों ने भारत को बंद किया गया। वे बिल की नाराजगी से केन्द्र सरकार को चेताया है की कि हमारी माँगे पूरी करो।
आज गया में कांग्रेस, राजद, सी पी अाई, सी पी अाई (एम ), माले , रालोसपा, जाप, सहित सभी किसान संगठन के नेता, कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से ही जगह, जगह से विशाल जुलूस निकाल कर राय काशी नाथ मोड़ पर एकजुट होकर संयुक्त रूप से जी बी रोड, टिकारी रोड, चौक, आदि जगहों से होते हुए टॉवर चौक पर सभा में तब्दील हो गई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, उप महापौर मोहन श्रीवास्तव ,बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, बबलू कुमार, शिव कुमार चौरसिया, ब्रजेश राय, विद्या शर्मा, मो शैफुल इस्लाम,शशि किशोर शिशु, श्रीकांत शर्मा आदि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस नहीं होती, किसानों के उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी सुनिश्चित नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
नेताओ ने कहा की केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार कई दिनों से देश में चल रहे किसान आंदोलन को नोटिस तक नहीं ले रही है, उल्टे किसानों के आंदोलन को सड़क से संसद तक साथ देने वाली कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों के बारे में अनर्गल बयान देकर देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।
➖AnjNewsMedia
