कृषि मंत्री द्वारा छठ घाटों का किया गया निरीक्षण
गया : लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर सम्पूर्ण बिहार में छठ व्रतियों के लिए सभी नदियों, तालाबों और पोखरों पर बनने वाले छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा वहाँ साफ- सफाई, प्रकाश, पेयजल, चेंजिंग रूम की व्यवस्था करावायी जा रही है ताकि छठ व्रतियों एवं उनके साथ आए उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके।
कृषि मंत्री ने की छठ घाट का मुआयना, साथ हैं डीएम तथा एसएसपी |
इसी के अंतर्गत आज बिहार के माननीय कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गया जिले के महत्वपूर्ण छठ घाटों, तालाबों और पोखड़ों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को घाटों की अच्छी तरह से साफ सफाई, प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था करवाने निर्देश दिया। उन्होंने नगर आयुक्त, नगर निगम को सूर्य कुंड में साफ-सफाई करवाने, सीढ़ियों की अच्छी तरह से सफाई कराने, ब्लीचिंग पाउडर से छिड़काव कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिया कि सूर्य कुंड के एरिया में जर्जर तार को बदलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जगह जगह पर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत माननीय मंत्री ने फल्गु नदी अवस्थित देवघाट का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि मनसरवा नाला के पानी को छठ पर्व तक नदी में न बहने दे। पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी को लगाकर देवघाट की सफाई करवाने का निदेश दिया। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि देवघाट पर चेंजिंग रूम, पेयजल पानी टैंकर इत्यादि की मुकम्मल व्यवस्था करवायी जाए। इसके उपरांत उन्होंने पिता महेश्वर घाट का निरीक्षण किया पिता महेश्वर घाट को जेसीबी मशीन से साफ करवाने का निर्देश दिया एवं पर्याप्त रोशनी के लिए लाइट लगवाने का भी निर्देश दिया। भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त श्री सावन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।