गया : कोरोना महामारी के दौरान कोविड कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उक्त बात बैठक की अध्यक्षता करते प्रदीप जैन ने अपने संबोधन में कहा।
इस मौके पर वे अपने क्लब के सदस्यों को धन्यवाद भी दिया। जिन्होंने हर पल उनका सहयोग किया एवं सचिव डॉक्टर रतन कुमार ने अब तक रोटरी गया सिटी की गई गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं विभिन्न कार्यों जिसमें वृक्षारोपण रिमांड होम में बच्चों के बीच में कार्यक्रम मिशन स्कूल में विभिन्न प्रकार की योजनाएं का विवरण दिया।
रोटरी क्लब गया सिटी मैं धनबाद के रहने वाले डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजन जिनके अंदर में बिहार झारखंड में 104 रोटरी क्लब की जवाबदेही है और अपने 1 साल के कार्यकाल के अवधि में प्रत्येक क्लब में जाकर निरीक्षण एवं क्लब के योजनाओं के बारे में सदस्यों के साथ और कमेटी के अध्यक्षों के साथ बैठकर विचार विमर्श योजना का रूप रेखा तय करते हैं इस बार रोटरी गया सिटी में इनका आगमन हुआ जिसमें प्राथमिक बैठक बोधगया में हुई जहां राजन ने क्लब के सदस्यों को संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने बोला रोटरी अहम रोल अदा कर रही है सामाजिक उत्थान में जिसकी भारत को बहुत आवश्यकता है और शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही है।
दीप प्रज्वलन राजन श्रीमती अंजू, डॉ ए एन राय, प्रदीप जैन,डॉ रतन कुमार, शिव अरुण डालमिया,डॉक्टर मृदुला नारायण ने किया स्वागत ज्ञापन एवं मंच संचालन श्रीमती कंचन वर्मा ने किया धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती ऋतु डालमिया ने किया आज के बैठक में अन्य रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव भी उपस्थित थे साथ साथ पटना से एवं बिहार शरीफ से भी रोटरी क्लब के सदस्य आए दया के अन्य रोटरी रोटरी क्लब हुए थे अध्यक्ष एवं सचिव भी उपस्थित थे जिसमें नवल किशोर श्री अंशुमन नागिन उपस्थित थे आज के इस कार्यक्रम में रोटरी गया सिटी के श्याम योगी, श्रीमती किरण प्रकाश,डॉक्टर ए एन राय, प्रिया रंजन डायर, सुबोध जैन, शिव अरुण डालमिया, डॉ बीके गौतम, डॉक्टर एंड रॉय डॉक्टर हुसैन श्रीमती अंजुम
डॉ कृष्णा कुमार, दीपेंद्र अग्रवाल, अजीत जैन, अशोक लोहानी, विनोद मित्तल, कांतएस सिन्हा कोषाध्यक्ष, डॉक्टर मंजू सिन्हा रोटरेक्ट क्लब के श्री अनमोल सिंघल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थेl
इस कार्यक्रम के बाद सभी सदस्य एवं अतिथि गण Baptist मिशन स्कूल, रिमांड होम एवं वॉल ऑफ Kindness जहां लोग अपने पुराने कपड़े दान कर देते हैं और गरीब उसको वहां से उठाकर ले जाते हैं, जो रोटरेक्ट क्लब ऑफ गया सिटी ने स्थापित किया है इन स्थानों का राजन ने निरीक्षण किया साथ साथ रिमांड होम में रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों ने क्रिकेट फुटबॉल बैडमिंटन की सामग्री दान दिया।
➖ AnjNewsMedia