पितृपक्ष महासंगम एवं गया की खबरें
अभिलाषा शर्मा, नगर आयुक्त गया |
गया : पितृपक्ष मेला क्षेत्र में यत्र तत्र घुम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला मे रखने हेतु गया नगर निगम द्वारा दो टीम गठित कर पुलिस बल के साथ पकड़ने का कार्य कराया जा रहा हैं | अब तक कुल 14 पशुओं को पकड़कर गोशाला में रखा गया हैं |
गया नगर निगम क्षेत्र में पशुओं को सड़कों पर नही छोड़ने हेतु लगातार माईकिंग कराया जा रहा हैं |
अब तक कुल 14 गायो एवं 66 सांड को पकड़कर रखा गया है एवं 2500 /- रूपये दण्डशुल्क की वसूली की गई हैं एवं पशु मालिको के विरुद्ध जान – माल को क्षति पहुँचाने के कारण प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं |
गया नगर निगम क्षेत्र के पशु मालिको से अपील की जाती हैं की वे अपने पशुओं को घर में ही बांध कर रखे | मेला क्षेत्र में पशु के विचरण करने से जान – माल की क्षति हो सकती हैं | श्रीमती अभिलाषा शर्मा , भा0 प्र0 से0 , नगर आयुक्त गया द्वारा पिता महेश्वर में तीर्थ यात्रियों की अधिक भीड़ होने संभावना को ध्यान में रखते हुए पिता महेश्वर घाट एवं तालाब का निरीक्षण किया गया
नोडल पदाधिकारी सफाई को पिता महेश्वर में अधिक सफाई कर्मी लगाने का निर्देश दिया गया | अतिरिक्त मोबाइल टॉयलेट भी आज ही लगाने का निर्देश दिया गया|
उप नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक को कल पिता महेश्वर एवं सूर्य कुण्ड पर अधिक भीड़ लगने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सतत निरीक्षण एवं अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया पिंडदानियों के लिए बनाये गये 23 स्वास्थ्य शिविर
24 घंटे, 12 घंटे तथा 8 घंटे सेवाएं रहेंगी मौजूद
शिविर में मौजूद हैं सभी आवश्यक सुविधाएं
सिविल सर्जन ने किया स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण
गया पितृपक्ष स्वास्थ्य सेवा |
गया पितृपक्ष को ध्यान में रखते हुए जिला के बाहर से आये सभी पिंडदानियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिंडदान वेदियों सहित शहर के मुख्य स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं. जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से इन शिविर का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि पिंडदान करने आये लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. सभी आवश्यक दवाइयों के साथ सदर अस्पताल सहित मगध मेडिकल अस्पताल की इमरजेंसी सेवाओं को तैयार रखा गया है. साथ ही संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को सजग व सतर्क रहने का निर्देश है.
सिविल सर्जन ने किया स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण:
सोमवार को पिंडदानियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का सिविल सर्जन डाॅ रंजन कुमार सिंह निरीक्षण किया. उन्होंने प्रेतशीला पहाड़ पर बनाये गये स्वास्थ्य शिविर पहुंच कर आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की. इसके साथ वे शहर के अन्य शिविरों में भी गये. उन्होंने बताया पितृपक्ष को लेकर आये पिंडदानियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की हर कोशिश है. किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए अस्पताल तैयार हैं. शहर तथा पिंड वेदियों के नजदीक स्वास्थ्य शिविर बनाए गए हैं. कई स्वास्थ्य शिविर 24 घंटे अपनी सेवा दे रहें हैं. बताया कि जिला में दूसरी स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन भी सुचारू रूप से किया जा रहा है.
शहर के 23 स्थानों पर हैं स्वास्थ्य शिविर:
शहर के 23 विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं. इन शिविरों में बीमार पिंडदानियों के लिए आठ घंटे से 24 घंटे तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मौजूद रहेंगी. चौबीस घंटे सेवा देने वाले स्वास्थ्य शिविर विष्णुपद मंदिर, आइडीएच हाॅस्पीटल, निगमा धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, टेंट सिटी गांधी मैदान तथा खेल परिसर, गया कॉलेज में तैयार किये गये हैं. यहां पिंडदानियों को चौबीस घंटे स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. वहीं केंदुंई बस स्टैंड, रामशीला , टिल्हा धर्मशाला, अक्षयवट, देवघाट, प्रेतशीला , सिकरिया मोड़, ब्रह्रमयोनि, प्रेतशीला पहाड़, महाबोधी मंदिर बोधगया, घुघरी टांड तथा आइटीआई परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाये गये हैं. यहां बारह घंटे तक पिंडदानियों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेगी. इसके अलावा बस स्टैंड केंदुआ, धर्मनारायणा बोधगया, सीताकुंड, चांदचैराहा मोड़, रामसागर पूर्वी आदि जगहों पर भी स्वास्थ्य शिविर लगाये गये हैं जहां पर आठ घंटे तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी. अब तक इन स्वास्थ्य शिविर में चार हजार से अधिक पिंडदानियों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं दी जा चुकी हैं.
शिविर में सभी आवश्यक दवाएं हैं मौजूद:
जिला स्वास्थ्य प्रबंधक नीलेश कुमार ने बताया सभी स्वास्थ्य शिविर में आवश्यक मात्रा में जरूरी दवाएं मौजूद हैं. इसके अलावा आधुनिक सुविधाओं वाले मोबाइल एंबुलेंस सेवाएं मौजूद हैं. इसके साथ आधुनिक बीपी जांच मशीन, एंटीबायोटिक, ओआरएस, कोविड टीकाकरण, कटने जलने के लिए दवाएं, टिटनेस इंजेक्शन तथा ड्रेसिंग आदि सभी प्रकार की सेवाएं दी जा रही है. जिला समाहरणालय में कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. संबंधित शिविर में मौजूद डॉक्टर आकस्मिक स्थिति की सूचना देते हैं जो स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों तक पहुंचाया जाता है.
पितृपक्ष मेला 2022 के अवसर पर आज दिनांक 12.09.2022 को तीन सदस्यीय खाद्य संरक्षा दल के द्वारा पितामहेष्वर, टिलहा धर्मषाला, नई सड़क एवं पुर्वी राम सागर तलाब गया में अवस्थित प्रतिष्ठानांे का निरीक्षण किया गया जो निम्नलिखित है.
1. में0 नालंदा स्वीट्स के प्रतिष्ठान में निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दैारान उक्त प्रतिष्ठान में रखे गये खोवा एवं पनीर का सर्वे नमूना संग्रह किया साथ ही उक्त खोवा की जॉंच में र्स्टाच पाये जाने की पूष्टी हुई। जिस कारण उक्त प्रतिष्ठान में रखे गये लगभग 5 किलो खोवा को जप्त करते हुये नष्ट करने की कार्रवाई की गयी तथा उक्त प्रतिष्ठान को नोटिस भेजी जा रही है।
2. में0 गंगोत्री कैटरर्स के प्रतिष्ठान से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर का नमूना संग्रह किया गया।
3. में0 संजय स्टोर के प्रतिष्ठान से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर का नमूना संग्रह किया गया।
4. में0 गंगोत्री मारवाड़ी भेाजनालय के प्रतिष्ठान से चना दाल एवं अरहर दाल का नमूना संग्रह किया गया। 5. में0 अन्नु मिष्ठान भंडार के प्रतिष्ठान से पेड़ा का नमूना संग्रह किया गया।
6. में0 गोखुल मारवाड़ी भेजनालय के प्रतिष्ठान से हल्दी पाउडर, मिर्चा पाउडर एवं सरसेा तेल का नमूना संग्रह किया गया।
7. में0 साई किराना स्टोर के प्रतिष्ठान से सरसेा तेल एव चीनी का नमूना संग्रह किया गया।
8. में0 सिन्हा जेनरल स्टोर के प्रतिष्ठान से बेसन का नमूना संग्रह किया गया।
9. में0 कृष्ण मुरारी शुध्द भोजनालय के प्रतिष्ठान से अरहर दाल एवं चना दाल का नमूना संग्रह किया गया।
10. में0 रवि होटल निरूषुल्क भोजनालय के प्रतिष्ठान से चना दाल, मुॅंग दाल एवं नमक का नमूना संग्रह किया गया।
11 में0 वैभव भेाजनालय के प्रतिष्ठान के साथ के साथ अन्य सभी प्रतिष्ठानेा को कर्मचारीयेा को मास्क, ग्लब्स, एप्रन एवं टोपी पहनने का निर्देष दिया गया, साथ ही अन्य सभी प्रतिष्ठानों को sop के अनुरूप साफ सफाई सुनिष्चित करने का निर्देष दिया गया, खाद्य पदार्थेा को हमेषा ढ़ॅक कर रखने का निर्देष दिया गया। बिना License/ Registration वाले खाद्य प्रतिष्ठानों को अविलंव License/ Registration प्राप्त करने का निर्देष दिया गया।
कुल 20 नमूना संग्रह किया गया, जिसे जॉंच हेतु प्रयोगषाला भेजी जा रही है। एवं सड़क किनारे खुले में बेच रहे खाद्य प्रतिष्ठानो को अपनी उपस्थिति में खाद्य पदार्थेा को ढ़कवाया गया।
सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया और सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा गया जिला बिहार में निम्नलिखित स्थानों पर दिनांक 13/09/2022 से दिनांक 16/09/022 तक भर्ती की जाएगी भर्ती से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है अत के दौरान व्यवस्था पर शांति हेतु जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है।
बहाली के दौरान जिला पुलिस बल की और से जवानों की तैनाती की जाएगी तथा बहाली के दौरान शांति पूर्वक हो इसके लिए एसआईएस इंडिया लिमिटेड के जवान अधिकारियों भी तैनात रहेंगे भर्ती टीम सेंट्रल ट्रेनिंग गढ़वा झारखंड की टीम पहुंच चुकी है इस मर्ती शिविर में 600 सुरक्षा जवान सुरक्षा सुपरवाइजर 400 का चयन किया जाएगा सभी चयनित उम्मीदवारों को 21 सेंटरों में से एक सेंट्रल ट्रेनिंग अकॅडमी गढ़वा झारखंड में 1 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे दिल और पीटी थ्योरी औद्योगिक सुरक्षा वीआईपी तथा प्राथमिक उपचार – फायर फाइटिंग कंप्यूटर बैंक सिक्योरिटी भारतीय पुरातत्व सर्वचन विभाग की सुरक्षा सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करके सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड 5000 कार्य स्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी भर्ती अधिकारी अरुण यादव (संपर्क नंबर [7627067183) ने बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य सुरक्षा जवान उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और वजन 56 किलो से ऊपर होना चाहिए तथा सुरक्षा सिपाही सुपरवाइजर के लिए 21 वर्ष से 37 वर्ष ऊंचाई 170 सेंटीमीटर और वजन 56 किलो होना अनिवार्य है। भर्ती अधिकारी ने बताया कि देशभर में अनेक प्रकार के पाठ्यक्रम संचालन किया जाता है तथा सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गया जिला के नव युवकों को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
गया जिला के सभी प्रखंड में 13/09/2022 काँच ब्लॉक परिसर मे
14/09/20222 गुरारू ब्लॉक परिसर में
15/09/2022 टिकारी ब्लॉक परिसर में
26/09/2022 परैया ब्लाक परिसर में
भती स्थल पर शारीरिक मापदंड और लिखित परीक्षा लिया जाएगा तथा उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र दिया जाएगा प्रशिक्षण के उपरांत सभी जवानों को एस आई एस इंडिया लिमिटेड जो एसआई एस ओ 9008 मानक विभागों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया का मुख्य कार्य स्थल ‘लाल किला, कुतुब मीनार, फतेहपुर सिर की खुजराहो, रांची स्टेट बैंक एटीएम, बैंक बड़ोदरा सी आ आई टी, टाटा बिरला ग्रुप, हिंडालको, विप्रो म्यूजिक, वर्ल्ड एयरपोर्ट, पोर्ट बंदरगाह चेक नाका, इत्यादि जगहों पर नियुक्ति की जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत उम्मीदवारों को एसआई एस के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगी भर्ती अधिकारी ने बताया कि उन्हें जहां पर तैनात किया जाएगा। राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत अन्य भता योग्यता अनुसार सरकारी पेंशन विधवा पेंशन नोनस रोपटी इंश्योरेंस ईएसआई मेडिकल आवास मे की सुविधा प्रमोशन दी जाएगी भर्ती अधिकारी ने बताया कि देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए विभाग इस क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को भर्ती कराकर रोजगार उपलब्ध कराकर क्षेत्र की बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य इस तरह के शिविर आयोजन किया गया है।
आकस्मिक फसल योजना के अन्तर्गत 1285.74 क्वि॰ निःषुल्क बीज का हुआ वितरण
कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की देखरेख में किसान तेजी से लगा रहें हैं बीज
36230 से अधिक किसानों ने प्राप्त किया बीज
खरीफ फसलों में गया जिला की मुख्य फसल धान है। परन्तु इस वर्ष खरीफ में हुई अल्पवृष्टि के कारण 181000 हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 70 प्रतिषत अर्थात 128694 हेक्टयर में ही धान की रोपनी हो सकी। लगभग 54000 हेक्टेयर खेत परती रह गये। परती रह गये खेतों को आने वाले रबी मौसम से पहले आकस्मिक फसल योजना के माध्यम से आच्छादित कर किसानों को सहयोग करने के उद्देष्य से जिला में तोरिया, कुल्थी, मक्का एवं अरहर के बीज का निःषुल्क वितरण किया जा रहा है। अभी तक जिले को कुल्थी का 250 क्वि॰, मक्का का 400 क्वि॰, अरहर का 800 क्वि॰ एवं तोरिया का 900 क्वि॰ के बीज सहित कुल 2350 क्वि॰ आकस्मिक फसलों के बीज प्राप्त हुये हैं। इसमें से 12.09.2022 तक 1285.74 क्वि॰ बीज का वितरण पूरा हो गया है। जिससे 36230 से अधिक किसान लाभान्वित हुये हैं।
इस योजना के अन्तर्गत कोई किसान 02 एकड़ के लिये निःषुल्क बीज प्राप्त कर सकता है। कुल्थी प्रति एकड़ 16 किलोग्राम की दर से अधिकतम 32 कि॰ग्रा॰ प्रति किसान दिया जा रहा है। इसी प्रकार अरहर 08 किलो ग्राम प्रति एकड़ की दर से 16 किलो ग्राम, तोरिया प्रति एकड़ 02 किलो ग्राम की दर से 04 किलो ग्राम एवं मक्का प्रति एकड़ 08 किलो ग्राम की दर से 16 किलो ग्राम प्रति किसान अधिकतम की दर से वितरित किया जा रहा है।
किसानों द्वारा उठाव किये जा रहे बीज को खेतों में कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों विषेषकर कृषि समन्वयकों एवं किसान सलाहकारों के माध्यम से दी जा रही तकनीकी सलाह के आधार पर लगाया जा रहा है। जो किसान इस बीज को लेने के इच्दुक है उन्हे ऑनलाईन आवेदन करना होगा। ऑनलाईन आवेदन के बाद बिहार राज्य बीज निगम के एप से उनके पंजीकृत मोबाईल पर पर ओ०टी०पी० जायेगा। इस ओ०टी०पी० के आधार पर उन्हें बिहार राज्य बीज निगम के अधिकृत विक्रेता से निःषुल्क बीज प्राप्त होगा। बीज लेने के पूर्व किसानों को इस आषय का घोषणा/षपथ पत्र देना होगा कि वे इस बीज को अपने खेंतो में लगायेंगे तथा इस बीज का दुरुपयोग नही करेंगे।
– AnjNewsMedia