गया की हलचल |{रावण जला नहीं}|(बुराई मिटी नहीं)-[DM- SSP Gaya]- AnjNewsMedia

दिल में बैठा रावण और बुराई 

शायद, ना रावण जला है, ना जलेगा ! वो तो दिल में ही है बैठा 

दिल में बैठा रावण को जलाओ तो जानूं
Advertisement

लोगों में आई नहीं सदबुद्धि ! बढ़ता अपराध का ग्राफ

गया की हलचल |{रावण जला नहीं}|(बुराई मिटी नहीं)-[DM- SSP Gaya]- AnjNewsMedia
रावण को जलाने का प्रयास ! पर जला नहीं रावण
रावण दहन कार्यक्रम में शामिल
डीएम त्याग, एसएसपी कौर

गया : जिले भर में दशहरा पर्व धूमधाम से मना। गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण को जलाने का प्रयास किया गया लेकिन रावण जला नहीं। और ना ही बुराई मिटी। रावण और बुराई दिल में बैठा है। यही वजह है कि ना रावण जलता है और ना ही बुराई मिटती है। शायद, ना रावण जला है, ना जलेगा। वो तो दिल में ही बैठा है। 

गया की हलचल |{रावण जला नहीं}|(बुराई मिटी नहीं)-[DM- SSP Gaya]- AnjNewsMedia
नर- नर ! घर- घर में बसा है रावण ! अंत कहां 

रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का प्रतीकात्मक स्वरूप पुतले को धू- धू कर जलाया गया परन्तु वह जला नहीं। 50 फुट ऊंचा रावण का पुतला 20 सैकंड में जलकर राख हो गया लेकिन दिल में जो रावण बैठा है वह बिल्कुल सुरक्षित है।

गया की हलचल |{रावण जला नहीं}|(बुराई मिटी नहीं)-[DM- SSP Gaya]- AnjNewsMedia
रावण का नहीं हुआ अंत ! वो दिल में बैठा

सूर्यास्त होते ही रावण के पुतले को जलाया गया लेकिन रावण का अंत नहीं हुआ। क्योंकि वह दिल- दिमाग में बैठा ही है।

गया की हलचल |{रावण जला नहीं}|(बुराई मिटी नहीं)-[DM- SSP Gaya]- AnjNewsMedia

आतिशबाजी की धमाके गूंज उठे। बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर दशहरे का पावन पर्व पर रावण को दहन करने का प्रयास किया गया परन्तु वह तो दिल में सुरक्षित तरीके से कुंडली मार कर बैठा है। 

गांधी मैदान में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। हर बैरिकेडिंग पॉइंटस पर पर्याप्त पुलिस के जवान लगाए गए थे। दर्शकों ने रावण के पुतला दहन की आतिशबाजी का आनंद लिया।

ज़िला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित सभी प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने अपने उपस्थिति में लोगों पर नजर रखी।

गया की हलचल |{रावण जला नहीं}|(बुराई मिटी नहीं)-[DM- SSP Gaya]- AnjNewsMedia
प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में शामिल
डीएम त्याग, एसएसपी कौर

कड़ी सुरक्षा के बीच 5 लाइसेंसी मांदुर्गा की प्रतिमा की जुलूस दुखहरणी द्वार से गुजरी

देर रात तक सुरक्षा का जायजा लेते रहे डीएम व एसएसपी 

व्यापक पैमाने पर सुरक्षा बलों को की गई थी तैनात

शांतिमय वातावरण में समापन हुआ प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम

नवरात्र, दुर्गापूजा के मौके पर पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए शहर के 5 लाइसेंसी मां दुर्गा की प्रतिमा दुखहरणी मंदिर द्वार से पास कराया जाता है। इसी क्रम में गया शहर के उत्तरी क्षेत्र के 5 लाइसेंसी प्रतिमा को नवरात्र के विजयदशमी के दिन दुखहरणी द्वार से गुजरी। यह सिलसिला देर रात तक चली।  प्रतिमा दुखहरणी द्वार से होते हुए जामा मस्जिद से गुजरी। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल की गई थी। 

गया की हलचल |{रावण जला नहीं}|(बुराई मिटी नहीं)-[DM- SSP Gaya]- AnjNewsMedia
प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में डीएम त्याग, एसएसपी कौर

ज़िलाधिकारी, डॉक्टर त्यागराजन एस एम और वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर स्थल पर मौजूद थे। दोनों पदाधिकारियों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से दुखहरणी मंदिर द्वार से प्रतिमा बारी-बारी से गुजारी। 

DM एवं SSP के अथक प्रयास से शांतिपूर्ण तरीके से दुखहरणी मंदिर द्वार से मां दुर्गा की 5 प्रतिमाएं गुजरी। 

गया की हलचल |{रावण जला नहीं}|(बुराई मिटी नहीं)-[DM- SSP Gaya]- AnjNewsMedia
प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में तैनात पुलिस व पदाधिकारी

इस पूरे कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, नगर पुलिस उपाधीक्षक पीएन साहू, सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप समाहर्ता अमित पटेल, उप समाहर्ता नजारत अभिषेक कुमार के साथ-साथ काफी संख्या में सुरक्षा बल के जवान और सामाजिक कार्यकर्ता एवं मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। 

गया की हलचल |{रावण जला नहीं}|(बुराई मिटी नहीं)-[DM- SSP Gaya]- AnjNewsMedia

जानकारी हो कि गया शहर के उत्तरी क्षेत्र के दुखहरणी मंदिर, तुतबाड़ी, नई गोदाम, गोल पत्थर और झीलगंज में स्थापित लाइसेंसी प्रतिमा दुखहरणी मंदिर द्वार से गुजरी।

गया की हलचल |{रावण जला नहीं}|(बुराई मिटी नहीं)-[DM- SSP Gaya]- AnjNewsMedia

कल का जनता दरबार स्थगित 

गया : प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार, दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न स्थानों/ चौक चौराहों पर माँ दुर्गा की बैठाए गए प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना है।  इसे देखते हुए विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण तथा अन्य वरीय अधिकारियों को उक्त विसर्जन कार्यक्रम में संपन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त रहने के  कारण कल दिनांक 07 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार) को जिला पदाधिकारी का जनता दरबार को स्थगित रखा गया है।

अतः आप सभी को सूचित किया जाता है कि आगामी शुक्रवार अर्थात 07 अक्टूबर को जनता दरबार में न आवें।

     जनहित में जारी


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!