*घटना उपरांत सड़क निर्माण कार्य में जुटे कर्मी काफी डरे-सहमे हुए हैं। वहीं निर्माण कार्य पड़ा ठप*
Advertisement
![]() |
गया के बाराचट्टी में नक्सलियों ने फूँका 3-जेसीबी |
गया : जिले के नक्सल प्रभावित बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जयगीर ग्राम पंचायत के भोक्ताडीह में सड़क निर्माण के कार्य में लगे तीन जेसीबी मशीन तथा एक ट्रैक्टर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर फूँक डाला। उक्त घटना बीती देर रात की है। इस वारदात के उपरांत क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है। वहीं सड़क निर्माण कार्य में जुटे कर्मी काफी डरे-सहमे हुए हैं। घटना उपरांत निर्माण कार्य ठप पड़ा। नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद इस घटना की सघन तहक़ीक़ात में जुटी पुलिस।