नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण का मतगणना कल, तैयारी पूरी
Advertisement
कल खुलेगा EVM ! होगा भाग्य का फैसला
गया : नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के मतगणना के सफल आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। कल होगा मतगणना। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ गया जिला प्रशासन मतगणना के लिए तैयार।
पारदर्शी, स्वच्छ, निष्पक्ष वातावरण में नगर पालिका आम निर्वाचन के मतगणन कार्य कल होगा। जिसके लिए जिला प्रशासन ने गया कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। गया कॉलेज में होगा मतगणना।
मतगणना केंद्र पर पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई है।
जाहिर हो 20 दिसंबर 2022 को होगा प्रथम चरण का मतगणना
गया कॉलेज गया में बनाया गया वज्रगृह तथा मतगणना केंद्र :-
- ● नगर परिषद शेरघाटी
- ● नगर परिषद टेकारी
- ●नगर पंचायत वजीरगंज
- ● नगर पंचायत खिजरसराय
■ वाणिज्य भवन में
- ● नगर पंचायत इमामगंज
■ सी०वी० रमन भवन में
- ● नगर परिषद बोधगया
मतदान केंद्रों पर सफाई व्यवस्था, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था एवं टॉयलेट की व्यवस्था को मुकम्मल बनाया गया है। साथ ही इंटरनेट, सीसीटीवी, मतगणना संबंधित डेटा को टाइमली अपलोड करने हेतु कंप्यूटर सिस्टम, सभी कमरों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है।
साथ ही हर काउंटिंग हॉल में मतगणना कर्मियों/ पदाधिकारी के लिए भोजन/ पेयजल/ चाय- बिस्किट इत्यादि की पूरी व्यवस्था होगी। सर्व के लिए पर्याप्त टीम रखा गया है।
– ANJ NEWS MEDIA PRESENTATION