गया जिला प्रशासन तथा सुलभ इंटरनेशनल

 गया : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण गया, जिला प्रशासन तथा सुलभ इंटरनेशनल द्वारा आज त्रिपक्षीय निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत गया शहर के कठोकर तालाब के निकट, टमटम पड़ाव के निकट तथा बोधगया टेंपल टाउन के कालचक्र मैदान के निकट सुलभ इंटरनेशनल के द्वारा शौचालय का निर्माण 9 माह के अंदर किया जाएगा।

Advertisement

     इस अवसर पर आज भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण गया, जिला प्रशासन गया तथा सुलभ इंटरनेशनल के स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा त्रिपक्षीय एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया।

    कार्यक्रम में बताते हुए भारतीय विमानपत्तन निदेशक गया श्री दिलीप कुमार ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निगमित सामाजिक दायित्व कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत गया शहर के कठोकर तालाब के नजदीक सुलभ सुविधा केंद्र 11 यूनिट, टमटम पड़ाव के नजदीक 11 यूनिट एवं बोधगया टेंपल टाउन के कालचक्र मैदान के नजदीक 29 यूनिट सोलर ऊर्जा युक्त वातानुकूलित सुलभ सुविधा केंद्र की स्थापना हेतु जिला पदाधिकारी गया, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन एवं जिला प्रशासन के मध्य एक त्रिपक्षीय मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक विमानपत्तन, सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के मानद अपर नियंत्रक श्री जय प्रकाश झा, जिला प्रशासन की ओर से नगर आयुक्त गया नगर निगम श्री सावन कुमार तथा नगर पंचायत बोधगया की ओर से कार्यपालक पदाधिकारी ने एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया।

    उपरोक्त स्थान पर सुलभ सुविधा केंद्र की स्थापना की कुल लागत 19416428 रुपये (एक करोड़ 94 लाख 16 हजार 4 सौ 28 रुपए) है। इस सुलभ शौचालय का निर्माण एवं व्यवस्था सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किया जाएगा एवं राशि का भुगतान भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत जारी निधि द्वारा चरणबद्ध तरीके से निर्माण उपरांत किया जाएगा। निर्माण कार्यकाल 9 महीने का होगा। इस सुविधा का लाभ अल्प राशि के भुगतान के आधार पर प्राप्त हो सकेगा। उपरोक्त सुलभ सुविधा केंद्र की स्थापना हेतु भूमि जिला प्रशासन गया द्वारा मुहैया कराई गई है। इसका प्रबंधन सुलभ इंटरनेशनल द्वारा 5 वर्षों के लिए है जिसे आगे कुशल संपादन के आधार पर जिला प्रशासन की सहमति से बढ़ाया जा सकता है। इस सुविधा केंद्र की स्थापना होने पर गया के नागरिकों एवं यहां आने वाले देशी एवं विदेशी पर्यटकों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होगी।

   इस अवसर पर जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, सुलभ इंटरनेशनल तथा जिला प्रशासन गया, नगर निगम एवं नगर पंचायत, बोधगया के तरफ से एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया है, जिसके तहत नवीनतम सुविधा युक्त सुलभ शौचालय का निर्माण 9 माह के अंदर कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत 19416428 रुपये (एक करोड़ 94 लाख 16 हजार 4 सौ 28 रुपए) की लागत से 29 यूनिट कालचक्र मैदान में, 11 यूनिट कठोकर तालाब के निकट एवं 11 यूनिट टमटम पड़ाव के नजदीक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शौचालय निर्माण से गया जिला के लोगों तथा बाहर से आने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बोधगया में 29 यूनिट एयर कंडीशनल सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। गया नगर निगम तथा नगर पंचायत बोधगया द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क के रूप में यूरिनल हेतु ₹2, टॉयलेट हेतु ₹5 तथा स्नान हेतु ₹10 शुल्क लिए जाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर जिला प्रशासन गया तथा राज्य सरकार की ओर से सुलभ इंटरनेशनल तथा भारतीय विमानपत्तन गया को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इस शौचालय का निर्माण 9 माह में किया जाएगा तथा 5 वर्षों तक इसका रखरखाव सुलभ इंटरनेशनल द्वारा ही किया जाएगा। हमारा प्रयास होगा कि समय सीमा के अंदर इसका निर्माण हो जाए। इस कार्य हेतु जिला प्रशासन तथा नगर निगम/नगर पंचायत की ओर से हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। 5 वर्षों के बाद कार्यकलापों को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा कि इसे सुलभ शौचालय के पास ही रख रखाव हेतु रहने दिया जाए अथवा इसे नगर निगम या नगर पंचायत को हस्तांतरित किया जाए। उन्होंने कहा कि सुलभ शौचालय के निर्माण से विशेष रूप से बाहर से आने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा होगी।

    रखरखाव में कोताही बरतने अथवा स्वच्छता का निर्वहन नहीं करने हेतु सुलभ इंटरनेशनल पर दंड लगाने का प्रावधान है।

    इस अवसर पर नगर आयुक्त गया नगर निगम श्री सावन कुमार ने कहा कि आज खुशी का अवसर है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा अपने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत एग्रीमेंट पर त्रिपक्षीय हस्ताक्षर किया गया है। गया नगर निगम तथा नगर पंचायत बोधगया द्वारा सुलभ शौचालय के निर्माण में हर संभव सहयोग किया जाएगा। सुलभ शौचालय के निर्माण होने से गया शहरी क्षेत्र में स्वच्छता का माहौल बनाने में और अधिक सहूलियत होगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन अतिथि के रुप में श्री पंकज जैन सुलभ इंटरनेशनल सेवानिवृत्त आईएएस जो सीएसआर प्रोजेक्ट देखते हैं। उन्होंने गया जिला प्रशासन तथा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण गया को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किया।

इस अवसर पर भारतीय विमानपत्तन के निदेशक, सुलभ इंटरनेशनल के स्थानीय प्रतिनिधि श्री जय प्रकाश झा, नगर निगम के आयुक्त श्री सावन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, बोधगया, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, अपर योजना पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!