गया जिले में जन्म रजिस्ट्रेशन जारी

 गया : गया जिले में इस वर्ष जन्म रजिस्ट्रेशन का ग्रामीण क्षेत्र के लिए वार्षिक लक्ष्य 108358 तथा शहरी क्षेत्र के लिए 12584 निर्धारित किया गया था, जिसके विरुद्ध ग्रामीण क्षेत्र में 82494 तथा शहरी क्षेत्र में 11113 उपलब्धि प्राप्त की गई है, जो क्रमशः 76.13 तथा 88.31% है। 

Advertisement

    विदित हो कि जन्म रजिस्ट्रेशन के लिए वार्षिक लक्ष्य कैलेंडर ईयर के आधार पर तय किया जाता है, जो दिसंबर 2020 में समाप्त होगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्ट्रार, जन्म मृत्यु, कोच, मोहड़ा, गुरारू, टनकुप्पा, मोहनपुर को निर्देश दिया गया कि जन्म रजिस्ट्रेशन में वृद्धि लाना सुनिश्चित करें। इन प्रखंडों का लक्ष्य के विरुद्ध 50% से भी कम उपलब्धि है। इस वर्ष का जन्म रजिस्ट्रेशन हेतु मात्र 22 दिन समय बचा है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि इन 22 दिनों के अंदर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करें अन्यथा किसी वाद या लोक शिकायत की स्थिति में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

    जन्म रजिस्ट्रेशन के मामले में गया सदर प्रखंड, शेरघाटी तथा इमामगंज द्वारा अच्छी उपलब्धि प्राप्त की गई है, जो लक्ष्य से अधिक है। साथ ही बेलागंज, गुरुआ, आमस, बाराचट्टी इत्यादि प्रखंड द्वारा भी अच्छे कार्य किए गए हैं। 

   इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में भी गया सदर एवं बोधगया द्वारा अच्छे कार्य किए गए हैं।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!