गया डीएम ने की निर्वाचन समीक्षा

 गया : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर निर्वाचन से संबंधित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ईवीएम, बी० यू० एवं सीयू का शत-प्रतिशत एफ़एलसी कार्य पूर्ण करा लें।

Advertisement

उन्होंने कोषागार पदाधिकारी को वज्र गृह का कार्य 2 दिनों के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित विधानसभा अंतर्गत सभी सेक्टर पदाधिकारियों ईवीएम बीयू एवं सी यू के फिजिकल सेटअप की जानकारी रखें। किस विधानसभा में कितने इंस्ट्रक्टर को ड्यूटी लगाने की आवश्यकता है, उसकी संख्या संबंधित आर०ओ० को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पोस्टल बैलट पेपर काफी बड़ी संख्या में प्रयोग होने वाली है इसके लिए पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने नगर आयुक्त गया नगर निगम को निर्देश दिया कि रेंडमाइजेशन से संबंधित सभी कर्मियों को प्रॉपर ट्रेनिंग कराना सुनिश्चित करेंगे।

एक्सपेंडिचर कोषांग के समीक्षा में उन्होंने एफ़एसटी एवं एसएसटी के सभी वाहनों में जीपीएस लगवाने का निर्देश दिया साथ ही उसका ट्रैकिंग भी लगातार करवाते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को एक्सपेंडिचर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि 13 अक्टूबर को पोस्टल बैलट से संबंधित सभी कर्मियों को प्रॉपर ट्रेनिंग करवा दें।

कंट्रोल रूम की समीक्षा के दौरान उन्होंने निदेश दिया कि वोटर लिस्ट, ईपिक नंबर से संबंधित अगर कोई शिकायत कंट्रोल रूम में आता है तो संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सूचित करेंगे साथ-साथ उनकी शिकायतों का भी मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह आपदा के समय कंट्रोल रूम अच्छा कार्य किया है, उसी तरह निर्वाचन अवधि में भी कंट्रोल रूम कार्य करे। उन्होंने निर्वाचन के समय जिला नियंत्रण कक्ष को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया निर्वाचन के समय किसी प्रकार की घटना होने पर वरीय पदाधिकारी को सूचित करने तथा आवश्यक कार्रवाई अति शीघ्र करने का निर्देश दिया।

नगर आयुक्त गया नगर निगम श्री सावन कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, सहायक समाहर्ता श्री सौरव सुमन यादव, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!