नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि हमें नेता जी के बताए रास्ते पर चलने एवं देश प्रेम की भावना से राष्ट्र के निर्माण में योगदान करना चाहिए। उन्होंने देश की युवाओं से अपील किया है कि आज संकल्प लें की अपने देश की एकता, अखंडता एवं राष्ट्रप्रेम के लिए कार्य करें।
इस अवसर पर जिले के वरीय पदाधिकारी यथा अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा नेता जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया।
➖AnjNewsMedia