शिक्षा विभाग की बैठक में जिला पदाधिकारी ने छीतिज बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन पर दिया जोर
गया : जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया कि पांचवीं एवं आठवीं कक्षा स्तर पर बच्चों का छीजन रोकने हेतु छीतिज बच्चों की पहचान कर उनका शत-प्रतिशत नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से मुखातिब होते हुए कहा कि कई प्रखंडों में अवस्थित के0जी0बी0भी0 में अब भी बालिकाओं का सीट रिक्त है, जिससे कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग की बालिकाऐं लाभ नहीं उठा पा रही हैं। उन्होंने 30 नवंवर तक इन विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन पूरा करने का आदेश दिया।
उन्होंने कहा कि मेरा विद्यालय, मेरा दूरदर्शन कार्यक्रम के तहत कक्षा-1 से कक्षा-12 तक दूरदर्शन के माध्यम से वर्ग संचालित किए जा रहे हैं। इसलिए जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास हेतु टी0वी0 अधिषठापित है, वहां एक सप्ताह के अंदर फ्री डिष कनेक्षन लेकर आस-पास के वैसे बच्चों जिनके पास टी0वी0 नहीं है, को लाभांवित किया जाय। उन्होंने आह्वान किया कि वर्ष 2021 के माध्यमिक परीक्षाओं हेतु भी टी0वी0 पर पूर्वाह्न 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक क्लास संचालित है, जिसका लाभ बच्चे घर पर अथवा नजदीकी विद्यालयों में जाकर कर सकते हैं।
समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि जिन विद्यालयों की भूमि पर अतिक्रमण है, वे उसकी पहचान कर साक्ष्य सहित सूचना संबंधित अंचल अधिकारी तथा जिला स्तर के संबंधित पदाधिकारियों को दें तथा ससमय उचित कार्रवाई की जा सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, परीक्ष्यमान समाहर्ता श्री सौरभ सुमन यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो0 मुस्तफा हुसैन मंसूरी के अलावा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रा0शि0 एवं सर्व शिक्षा अभियान श्री उपेन्द्र कुमार सिंह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना श्री दुर्गा यादव मौजूद थे।
वहीं जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आई.सी.डी.एस, गया की मासिक समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी, गया द्वारा महत्वपूर्ण निर्देष दिये गये।
ऑगनबाड़ी सेविका/सहायिका चयन :- आदर्ष आचार संहिता समाप्ति हो चुका है। ऑगनबाड़ी सेविका/सहायिका चयन में कोविड-19 के नियम के तहत अक्षरसः से पालन करते हुए सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को गति लाने हेतु निदेशित किया गया।
मॉडल ऑगनबाड़ी केन्द्र एवं जहॉ ऑगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण वाटिका हेतु भूमि उपलब्ध है, वहॉ पोषण वाटिका लगाना सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में त्रुटिकरण एवं तृतीय किस्त हेतु लंबित आवेदन को अविलम्ब शत-प्रतिशत निराकरण करें।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी लाए एवं महिला पर्यवेक्षिका स्तर से लंबित आवेदनों को अविलम्ब निष्पादन करे।
निर्माणाधीन ऑगनबाड़ी केन्द्र की सूची को 04 दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
आई.सी.डी.एस कैश (CAS) सॉप्टवेयर में निम्नलिखित गतिविधियॉ का शत-प्रतिशत अपलोड करना सुनिष्चित करेगे।
ए डब्ल्यू सी ओपनिंग स्टेटस, होम विजिट, ग्रोथ मॉनिटरिंग, बी एच एस एन डी, टेक होम राशन, कम्युनिटी बेस्ड इवेंट।
➖AnjNewsMedia



