अपनी माँगों को लेकर नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने कमिश्नर से मिले
गया नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने कमिश्नर श्री पाल से मिल कर लगाई गुहार |
गया नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने अपनी माँगों की कमिश्नर से लगाई गुहार |
गया : नगर निगम गया के वार्ड पार्षदों ने आज वार्ड संख्या 13 के पार्षद राहुल कुमार के नेतृत्व में आयुक्त, मगध प्रमंडल, श्री पंकज कुमार पाल से उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर उन्हें बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा नगर आयुक्त के वित्तीय शक्ति पर रोक लगाए जाने के उपरांत नगर निगम द्वारा आम जनता के लिए किए जाने वाले जलापूर्ति एवं सफाई के कार्य पूर्णतया प्रभावित हो गया है। वार्ड पार्षदों को इसके लिए आम जनता का आक्रोश झेलना पड़ रहा है। । वार्ड पार्षदों ने बताया कि नगर निगम में पिछले 5 महीने से आपसी विवाद को लेकर कार्य प्रभावित हो रहे हैं। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नगर आयुक्त को वित्तीय शक्ति पर रोक लगाए जाने के उपरांत पेट्रोल टंकी वाले पेट्रोल/डीजल देना बंद कर दिया है, जिसके कारण पानी टैंकर, डोजर, डंपर, ट्रैक्टर एवं टैंपू का परिचालन रुक गया है। इसके वजह से नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई है। जो जन जन की समस्या है। वार्ड पार्षदों ने आयुक्त मगध प्रमंडल से समस्या का निराकरण करवाने एवं कोई रास्ता निकालने के लिए गुहार लगाई। आयुक्त महोदय ने कहा कि यह आम जनता से जुड़ी हुई समस्या है। वे आज ही प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग से इस संबंध में वार्ता करेंगे, निश्चित ही कोई न कोई हल निकलेगा।