गया नगर निगम के सफाई कर्मियों ने अपनी हड़ताल स्थगित कर काम पर लौटे, अब शहर से हटेगी गंदगी
यूनियन नेताओं की मांगों पर बनी थोड़ी सहमति, फिलवक्त हड़ताल स्थगित
मंत्री एवं डीएम की कारगर पहल
Advertisement
नगर निगम के सफाई कर्मियों ने की हड़ताल स्थगित
चिंतित ! जिला प्रशासन को मिली सुकून
![]() |
Strike Postponed में मंत्री सुरेंद्र यादव एवं डीएम त्यागराजन की रही अहम भूमिका |
गया : सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि विश्व विख्यात पितृपक्ष मेला शुरू होने वाला है। हड़ताल खत्म कर काम पर लौटिए। आप की मांग पर भी विमर्श किया जाएगा।
जाहिर हो करीब दो घंटे तक यूनियन के नेताओं के साथ गया समाहरणालय में बैठक हुई। देर शाम तक यह निर्णय लिया गया कि इस हड़ताल को 15 दिनों तक स्थगित की जाती है। फ़िलहाल, उनकी कुछ मांगों को पूरा किया जा रहा है। उनकी मांग से सरकार को अवगत कराया जाएगा। सफाईकर्मी की जो मांग है, उसे सरकार तक पहुंचाई जाएगी। इस आश्वासन के बाद सभी सफाईकर्मी अपने- अपने कामों में जुट गए। उनकी मांग अधूरी परन्तु शहर की सफाई पूरी होगी।
जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने बताया कि आगामी 9 सितंबर से पितृपक्ष मेला शुरू हो रहा है। यूनियन के वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई। मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं डीएम की ख़ास पहल से हड़ताल स्थगित हुआ। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सकारात्मक भूमिका रही।
ज्ञात हो आगामी 9 सितंबर से शुरू होने जा रही है विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला। पितृपक्ष मेला के मद्देनजर 10 दिनों से जारी हड़ताल को नगर निगम के सफाई कर्मियों ने स्थगित कर आज देर शाम काम पर लौट गए हैं।
गया समाहरणालय में बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, मेयर वीरेंद्र कुमार, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा एवं पार्षदों के साथ करीब दो घंटे तक यूनियन के नेताओं के साथ गहन वार्ता के बाद हड़ताल को स्थगित करने की फैसला ली गई। उसी फैसले के बाद हड़ताल स्थगित की किया गया।
Strike को Break के लिए जिले के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, जिला पदाधिकारी, नगर आयुक्त, जिला प्रशासन तथा नगर निगम प्रशासन के अथक प्रयास सफल हुआ। सफाई कर्मियों ने कई दिनों से अपनी मांगों पर अड़े हुए थे। पितृपक्ष अवधि तक यानी 15 दिनों के लिए हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। रात्रि से ही सफाईकर्मी काम पर लौट गए और शहर की साफ- सफाई में जुट गए।
![]() |
फैसला : हड़ताल स्थगित ! काम पर लौटे सफाईकर्मी |
इस बार पितृपक्ष मेले के दौरान लाखों की संख्या में तीर्थयात्री पिंडदान के लिए जुटेंगे। उम्मीद जताई गई कि गयाजी से तीर्थयात्री लौटें तो अच्छी सोच और छवि लेकर लौटें, प्रयास ऐसी हो।
वहीं, बिहार लोकल बोर्डिज इम्पलाईज फेडरेशन के महामंत्री अमृत प्रसाद ने कहा कि कुछ मांगों को लेकर हम 15 दिनों तक हड़ताल को स्थगित करते हैं। क्योंकि गया में 15 दिनों में देश- विदेश से तीर्थयात्री यहां आएंगे। ऐसे में, यहां की बदसूरती लेकर ना जाए, इसे ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने हड़ताल स्थगित किया है।
– AnjNewsMedia Presentation