गया बेस्ट डिस्ट्रिक्ट इन द कंट्री

गया डीएम अभिषेक सिंह को मिलेगा लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार (पीएम अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) 

गया जिला को *हर घर बिजली योजना- सौभाग्य*  के तहत एक वर्ष से भी कम समय मे 161479 हाउस होल्ड को बिजली उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती थी।

Advertisement

      उपरोक्त चुनौती को स्वीकार करते हुए इसे एक अवसर के रूप में परिवर्तित कर गया जिले के जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह के नेतृत्व में हर घर बिजली योजना के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया।



गया जिला को इस चुनौतीपूर्ण उपलब्धि को प्राप्त करने हेतु दिनांक 21 अप्रैल 2021 को जिला पदाधिकारी गया अभिषेक सिंह को  लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार (पीएम अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) दिया जाएगा।*  *गया ज़िला को सौभाग्य योजना के तहत बेस्ट डिस्ट्रिक्ट इन द कंट्री के रूप में चुना गया है, जिससे 2018-19 में हर घर बिजली के लक्ष्य को पूरा किया गया है।*

    *अवार्ड के रूप में ट्रॉफी, स्क्रॉल एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा, जो पदाधिकारी के वार्षिक गोपनीय अभियुक्ति में दर्ज किया जाएगा।*

      विदित हो कि गया जिला एल डब्ल्यू ई गलियारे में पड़ता है क्योंकि इसके 24 में से 16 प्रखंड नक्सल प्रभावित है। विद्युतीकरण के लिए अंतिम मील तक पहुंचने के लिए यह क्षेत्र एक बड़ी बाधा के रूप में थे। सामग्रियों की आवाजाही के लिए पहाड़ी रास्ते और विस्तृत वन क्षेत्र कठिनाई उत्पन्न कर रहे थे, परंतु *जहां चाह वहां राह* कहावत को चरितार्थ करते हुए विद्युतीकरण कार्य को पूरा किया गया। 

      उपरोक्त कार्य हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ निर्धारित अवधि के दौरान प्रत्येक पंचायत में शिविरों का आयोजन किया गया। इस कार्य में जिला पदाधिकारी के अनुरोध पर मीडिया प्रतिनिधियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पर्याप्त सहयोग दिया गया। 

       इस योजना में तीन मोबाइल ऐप का उपयोग किया गया है वह –

        हर घर बिजली सर्वेक्षण आवेदन, हर घर बिजली कनेक्शन आवेदन तथा बिहार बिजली बिल भुगतान आवेदन। साथ ही 1912 टोल फ्री हेल्पलाइन द्वारा लोगों की शिकायतों का निष्पादन त्वरित गति से किया गया।

          एपीएल हाउसहोल्ड के जीआईएस सर्वेक्षण के लिए एनआईसी द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित एंड्राइड ऐप्प / वेब आधारित एमआईएस जिला पदाधिकारी गया द्वारा नोडल अधिकारी के रूप में टीम का नेतृत्व किया गया। इस कार्य में डिस्कॉम (DISCOM) के कनीय अभियंता को इंचार्ज बनाते हुए इंदिरा आवास सहायक और पंचायत रोजगार सेवक द्वारा सर्वेक्षण के रूप में कार्य किया गया। प्रत्येक सर्वेक्षक द्वारा औसतम 1200 हाउसहोल्ड का सर्वेक्षण किया गया। विभिन्न एजेंसी से किसी भी स्थानीय स्टोर को सामग्री की तत्काल मांग को पूरा करने हेतु केंद्रीकृत स्टोर द्वारा भरपूर सहयोग किया गया। 

  योजना के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रत्येक सप्ताह गांव में शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही माइकिंग, पंपलेट एवं प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से इस योजना के बारे में लोगों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। 

                 एलडब्लूई क्षेत्रों में बिजली उपलब्ध कराने हेतु सीआरपीएफ कोबरा, राज्य पुलिस और स्थानीय पुलिस स्टेशन से सहयोग लिया गया। भूमि संबंधी मामलों के लिए एक स्थानीय टीम का गठन अंचलाधिकारी द्वारा गठित किया गया। ग्राम स्वराज अभियान के तहत इस योजना का विस्तार तेजी से किया गया, जिसके लिए 1342 गांव को कवर करने के लिए चुना गया, लेकिन गया जिला के जिला पदाधिकारी, बिजली विभाग के अभियंता/कर्मी/ एजेंसी के बुलंद हौसले ने सभी गांव को कवर किया और बड़े राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया।

– AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!